भीखेपुर संकुल पर आयोजित हुई बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता

छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा, विजेताओं को किया गया सम्मानित
जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी औरैया। तहसील क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय पूठा में भीखेपुर संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बेसिक शिक्षा विभाग के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजयी प्रतिभागियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनका मनोबल और उत्साह दोनों बढ़ा।कार्यक्रम का शुभारम्भ खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीन कुमार के निर्देशन में मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा प्रभारी मनीष मिश्रा एवं नोडल संकुल शिक्षक बृजेन्द्र दीक्षित ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
प्राथमिक स्तर पर प्रतियोगिता की शुरुआत 50 मीटर एवं 100 मीटर दौड़ से हुई, जिसमें बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय रतनीपुर की छात्रा बेबी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता में प्राथमिक बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय पूठा तथा बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय रतनीपुर की टीम विजेता रही। वहीं उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय सराय टढ़वा और बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय उम्मरपुर ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसके अतिरिक्त लंबी कूद, ऊँची कूद, खो-खो आदि प्रतियोगिताओं का भी सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिला व्यायाम शिक्षक मनीष मिश्रा, प्रभारी प्रधानाध्यापक हाकिम सिंह एवं नोडल शिक्षक बृजेन्द्र दीक्षित ने विजयी प्रतिभागियों को मेडल एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर शिक्षक नौनिहाल सिंह, चन्द्रशेखर, मदन गोपाल, राजीव कुमार, विजय आदि की उपस्थिति रही। प्रतियोगिता में बच्चों की उमंग और खेल भावना ने वातावरण को उत्साहपूर्ण बना दिया।

Related Posts

आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु ऊंचाहार सीएचसी में मांगे चार हजार पीड़ित ने लगाया आरोप

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार , रायबरेली । अपनी पत्नी संग आयुष्मान कार्ड बनवाने सीएचसी पहुंचे कैंसर पीड़ित से चार हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई ,…

के.डी. डेंटल कॉलेज को मिला अकादमिक उत्कृष्टता पुरस्कार

नई दिल्ली में हुआ पियरे फॉचर्ड अकादमी का 39वां दीक्षांत समारोहके.डी. डेंटल कॉलेज के सात प्रतिनिधियों को मिली फैलोशिपमथुरा। दंत चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्टता, नेतृत्व और नवाचार को बढ़ावा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *