केएम हॉस्पिटल के स्वास्थ्य शिविर से स्कूली बच्चों सहित आमजन हुए लाभान्वित

मथुरा। जिला पंचायत अध्यक्ष/केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति किशन चौधरी सदा ही किसान हितैषी के साथ-साथ गरीबों की संभव मदद कर रहे है, ठंड की शुरूआत हो चुकी है मौसम में परिवर्तन होने के कारण बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए उन्होंने मथुरा के कुछ स्कूलों में  स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया हुआ हैं, जिसमें केएम हॉस्पिटल की चिकित्सकीय टीम और वृंदावन की चन्द्रोदय संस्था का विशेष सहयोग मिल रहा है।
एटीवी कॉलौनी स्थित ऋषिकुल इंटरनेशनल स्कूल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें  स्कूली बच्चों और कुछ अन्य लोगों ने चिकित्सीय जांच व परामर्श का लाभ उठाया।
केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति किशन चौधरी ने बताया केएम विश्वविद्यालय और केएम मेडीकल कालेज एंड हॉस्पिटल तथा चन्द्रोदय संस्थान संयुक्त रूप से पिछले कुछ दिनों से कुछ शिक्षण संस्थानों में चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर रहे हैं और यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए केएम अस्पताल में विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसमें सभी जांचें होंगी।
ऋषिकुल इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा केएम विश्वविद्यालय द्वारा चलाया जा रहा है यह स्वास्थ्य परीक्षण अभियान छात्र-छात्राओं और आम जनमानस, दोनों के लिए अत्यंत उपयोगी है। शिविर में केएम चिकित्सकों द्वारा लोगों के दांत, ब्लड ग्रुप, नेत्र, अन्य मौसमी बीमारियों की जांच की गई है। केएम मेडीकल कालेज एवं हॉस्पिटल के चिकित्सकों में बाल रोग विभाग की डा. प्रियंका सोनी, डा. विराज, डा. जया, डा. दीपक, डा. अश्वनी ने स्कूल के बच्चों और अन्य जनमानस के स्वास्थ्य की जांच की। चिकित्सकों ने बच्चों को पेट, लंबाई, वजन, आंख और दांत के प्रति सजग रहने और साफ-सफाई रखने को कहा। मेडीकल कैम्प के समन्वयक दीपक कंसल, नर्सिंग की बीनू, एसथर, फार्मासिस्ट दीपक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Related Posts

कलम की जगह नन्हें हाथों से ईट की कराई ढुलाई,वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

सरकारी स्कूल का मामला रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली। सरकारी स्कूल में नौनिहालों के नन्हें हाथों में जिम्मेदारों ने कलम की जगह नन्हें हाथों से ईट की कराई…

महिलाओं में मारपीट, वीडियो हुआ वायरल, पुलिस कर रही जांच

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली। जमीनी विवाद के चलते महिलाओं में हुई जमकर मारपीट विडियो सोशल मीडिया पर वायरल मामले की पुलिस कर रही जांच मामला सूरज कुंडा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *