विदेश नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी एसपी से की गई शिकायत

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

रायबरेली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर संगठित ठगी का गंभीर आरोप लगा है। ऊँचाहार निवासी सूर्यपाल यादव ने पुलिस अधीक्षक रायबरेली को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है कि न्यू बैसवारा टूर एंड ट्रेवल्स नामक फर्म से जुड़े लोगों ने अजरबैजान और रूस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे ठगी की। पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने फर्जी वीजा और हवाई टिकट दिखाकर पहले 40 हजार रुपये ऑनलाइन और बाद में 50 हजार रुपये नकद वसूल लिए। जब पीड़ित ने दस्तावेजों की जांच कराई तो वीजा और टिकट दोनों फर्जी पाए गए। शिकायत में रोहित सिंह, किशन मिश्रा सहित अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं, जिन पर इसी तरह कई लोगों से विदेश भेजने के नाम पर एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने का आरोप है। पीड़ित का कहना है कि लालगंज स्थित ट्रैवल्स कार्यालय पिछले 15 दिनों से बंद है, जबकि मकान मालिक मोनू यादव की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है। थाना लालगंज में सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने एसपी से हस्तक्षेप की मांग की है। पीड़ितों ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की अपील की है।

Related Posts

ऊंचाहार से बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता वोट चोर गद्दी छोड़ो की रैली को लेकर दिल्ली रवाना

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार, रायबरेली। इंडिया इंडिया नेशनल कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को कांग्रेस द्वारा आयोजित की जा रही ‘वोट…

ऊंचाहार पुलिस ने शुक्रवार की शाम बाइक चोरी के महज 12 घन्टें किया खुलासा

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली के ऊंचाहार पुलिस ने शुक्रवार की शाम हुई बाइक चोरी की घटना का महज 12 घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *