रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली के ऊँचाहार नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 1 में मानक विहीन और अवैध तरीके से बनाए जा रहे सार्वजनिक शौचालय को लेकर एक सभासद ने मोर्चा खोल दिया है।
शनिवार को पीड़ित सभासद शैलेश गुप्ता ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्रभारी अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर निर्माण कार्य को तत्काल रुकवाने की मांग की है।
इस प्रार्थना पत्र के माध्यम से शैलेश गुप्ता ने बताया कि वार्ड नम्बर 1 में एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण सीधे नाले के ऊपर किया जा रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस शौचालय में ‘सेफ्टी टैंक’ का कोई प्रावधान नहीं किया गया है। उनका आरोप है कि शौचालय चालू होने पर गंदगी सीधे खुले नाले में बहेगी, जिससे पूरे क्षेत्र में भीषण दुर्गंध और संक्रामक बीमारियां फैलने की पूरी आशंका है। शिकायतकर्ता का दावा है कि इस निर्माण कार्य का न तो नगर पंचायत से कोई प्रस्ताव पास हुआ है और न ही इसके लिए कोई आधिकारिक टेंडर जारी किया गया है। सभासद ने इसे पूरी तरह अवैध बताते हुए भ्रष्टाचार और नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया है। सभासद ने प्रशासन से मांग की है कि इस अवैध निर्माण को तुरंत रुकवाया जाए ताकि भविष्य में होने वाली जनहानि और प्रदूषण को रोका जा सके। समाधान दिवस में मौजूद अधिकारियों ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
अधिशाषी अधिकारी सिकंदरादित्य ने बताया कि शौचालय निर्माण कराए जाने की जानकारी नहीं है। बस स्टॉप पर एक शौचालय निर्माण का प्रस्ताव है। उसका अभी कोई टेंडर प्रक्रिया नहीं पूर्ण की गई है। मामले की जाँच की जायेगी।





