रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली के ऊंचाहार रोहनिया ब्लॉक में आज दिनांक 14 जनवरी 2026 को शासन के निर्देश के क्रम में उत्तर प्रदेश पर्व- हमारी संस्कृति हमारी पहचान के अंतर्गत संस्कृति उत्सव 2025- 26 प्रतियोगिता डॉ अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में उपजिलाधिकारी ऊंचाहार के नेतृत्व में बड़े ही उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया गया l ऊंचाहार तहसील में गायन विधा, वादन विधा एवं नृत्य विधा पूरे तहसील की टीमों ने प्रतिभाग कर सफल बनाया l कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके किया गया जिसमें खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी ऋचा सिंह ,खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद सिंह और डॉक्टर सत्य प्रकाश यादव उपस्थित रहे l प्रतियोगिता में वादन विधा में 08 में गायन विधा में 46 एवं नृत्य विदधा में 16 टीमों ने प्रतिभाग किया l निर्णायक मंडल में अमरनाथ मिश्रा , नुसरत खान एवं प्रशांत द्विवेदी सम्मिलित थे l प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को मुख्य अतिथि के द्वारा प्रमाण पत्र देकर के सम्मानित किया गया l कार्यक्रम का सफल संचालन अनुभव गोपाल ने किया l ऊंचाहार तहसील कार्यक्रम की नोडल श्रीमती मधुबाला श्रीवास्तव एवं महाविद्यालय की प्रधानाचार्य सुषमा एवं उनके स्टाफ के सहयोग से संपन्न हुआ । उप जिलाधिकारी ऊंचाहार राजेश श्रीवास्तव ,खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती ऋचा सिंह, डॉक्टर सत्य प्रकाश यादव एवं अरविंद सिंह कार्यक्रम में उपस्थित रहे और प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया l





