रायबरेली ब्यूरो चीफ पंकज तिवारी cni 18 news raibareli
महराजगंज -रायबरेली। करंट की चपेट में आई भैंस हुई मौत महराजगंज विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमुरवां बसकाटा में खंभे में करंट उतर रहा था जिसकी चपेट में भैंस आ गई और भैंस की दर्दनाक मौत हो गई ।ग्राम पंचायत निवासी भगवानदेई पत्नी बसंत लाल की भैंस गांव के ही एक खंभे में अपने आप को रगड़ रही थी और खंबे में करंट उतर रहा था जिसकी चपेट में आने से भैंस की दर्दनाक मौत हो गई ।भगवान देई ने बताया कि 60 से 70000 रुपए कीमत की भैंस रही होगी।






