देव दिवाली पर उमड़ी श्रद्धा , गोकना गंगा तट पर लाखों लोगों ने लगाई डुबकी

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

ऊंचाहार (रायबरेली): मंगलवार की देर रात से ही विभिन्न वाहनों से गंगा घाट पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। श्रृद्धालु रात्रि करीब 11 बजे से ही हर हर गंगे के उद्घोष के साथ गंगा में आस्था की डुबकी लगाने लगे। गंगा पूजन व आरती के बाद तीर्थ पुरोहितों में अन्न, दृव्य, वस्त्र इत्यादि दान कर स्वयं समेत परिवार के सुख समृद्धि की कामना की।
मंगलवार की मध्य रात्रि से ही घाट पर हर हर गंगे के जयकारों के साथ गंगा स्नान का सिलसिला शुरू हुआ जो दिनभर चलता रहा। क्षेत्र के अलावा सुल्तानपुर, अमेठी, प्रतापगढ़, फतेहपुर आदि जनपदों से बड़ी संख्या में श्रृद्धालु गोकना, गोला, पूरे तीर खरौली आदि घाटों पर पहुंच कर परंपरागत रूप से स्नान ध्यान कर तीर्थ पुरोहितों में श्रद्धा अनुसार अन्न, वस्त्र, दृव्य दान किया। इसके बाद लोगों ने मेला का आनंद लिया। महिलाओं व पुरुषों ने गृह उपयोगी वस्तुओं की भी जमकर खरीदारी की। मेला में लगे झूले, सर्कस का भी लोगों ने खूब लुफ्त उठाया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीएम राजेश श्रीवास्तव कोतवाल अजय राय भारी संख्या में सुरक्षाबलों के साथ भ्रमण करते रहे। जन-जागरूकता को लेकर मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण सेवा समिति की ओर से लाउडस्पीकर के जरिए स्नार्थियों को गहरे जल में जाने से रोकने के साथ घाट पर स्वच्छता, जल को निर्मल बनाए रखने की अपील की जाती रही।

Related Posts

संस्कृति विवि के विद्यार्थियों ने किया आगरा के होटल में शैक्षिक भ्रमण

मथुरा। संस्कृति स्कूल आफ टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट के विद्यार्थियों का एक दल ने ग्रांड मरक्योर(एकोर होटल्स) आगरा का शैक्षिक भ्रमण किया। इस औद्योगिक भ्रमण का उद्देश्य आतिथ्य क्षेत्र के…

के.डी. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने दिया स्वस्थ समाज का संदेश

रान्हेरा के लोगों को वन हेल्थ की अवधारणा से किया जागरूकमथुरा। के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा आईएपीएसएम और आईसीएमआर के निर्देशन में मंगलवार को…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *