जिला पंचायत अध्यक्ष ने 25 लाख से बनने वाली सीसी सड़क निर्माण का किया शिलान्यास

जिपंअ का जगह जगह हुआ भव्य स्वागत, फूलों का हार पहनाकर ग्राम प्रधानों ने किया भव्य स्वागत

मथुरा। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री किशन चौधरी जी ने जिला पंचायत निधि से स्वीकृत ग्राम पंचायत बोरपा में गाँव से टावर की ओर जाने वाले संपर्क मार्ग के सीसी निर्माण कार्य (अनुमानित लागत ₹25 लाख) का शिलान्यास किया। इस सड़क के बनने से क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी। इस अवसर पर ग्रामीणों ने जिपंअ का जगह-जगह स्वाफा बांधकर, पटुका व फूलों का हार पहनाकर का भव्य स्वागत किया।
इस कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखने को मिला। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण से ही क्षेत्र का समग्र विकास संभव है। राहगीरों ने कहा कि इस सड़क के बन जाने से आवागमन में काफी आसानी होगी।
इस अवसर पर विनोद (पूर्व प्रमुख गोवर्धन), भरत सिंह (पूर्व चेयरमैन, सोंख), चंद्रपाल प्रधान, वेद प्रधान (सींगा पट्टी), नीरज शर्मा, चौहल सिंह प्रधान (बोरपा), थान सिंह प्रधान (नगला शीशराम ) विजयपाल, योगेश पहलवान, रोहतास प्रधान, चंदगी नेता, मनोज सहित अनेक क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Posts

ऊंचाहार के लक्ष्मीगंज में दो दिवसीय ‘भव्य शरद मेला’ का शुभारंभ

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार रायबरेली । क्षेत्र के लक्ष्मीगंज स्थित ब्राह्मणों का नंदौरा (मैंगो पार्क) में आज से दो दिवसीय ‘भव्य शरद मेला’ का शुभारंभ हो गया।…

एनटीपीसी ड्यूटी जा रहे युवक के साथ आधा दर्जन नकाबपोश ने रास्ते में घेरकर लाठी डंडों से पीटकर जेब में रखे लूटें

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली के ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला एनटीपीसी में ड्यूटी जा रहे एक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *