जिलाध्यक्ष पुनः बने निर्भय पाण्डेय व हरिशंकर यादव को बनाया गया महानगर अध्यक्ष

मथुरा। यूपी में बीजेपी जिलाध्यक्ष का लिस्ट जारी हो गई है जिनमें कई नए चेहरों को जगह मिली है तो कई पुराने चेहरे को जिम्मेदारी मिली है वही पुष्पांजलि स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर पर्यवेक्षक अनिल चौधरी जिला चुनाव अधिकारी नबाब सिंह नागर व महानगर चुनाव प्रभारी विमल शर्मा ने बताया बीजेपी ने मथुरा में पुनः निर्भय पाण्डेय व पूर्व महानगर मंत्री रहे हरिशंकर राजू पर अपना विश्वास जताकर उन्हें महानगर अध्यक्ष बनाया है
भाजपा जिलाध्यक्ष के रूप में निर्भय पाण्डेय के पुनः चयन के बाद जिले भर में कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। समर्थकों और पदाधिकारियों ने उन्हें फूल-मालाओं से लादकर बधाई दी। पार्टी कार्यालय में आयोजित स्वागत समारोह में कार्यकर्ताओं ने जमकर जयघोष किया और मिठाइयां बांटी।
वही कैबिनेट मंत्री लक्ष्मण चौधरी ने कहा कि अध्यक्ष निर्भय पांडेय के नेतृत्व में जिले में भाजपा संगठन और मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि निर्भय पांडे संगठन के प्रति समर्पित और कर्मठ नेता हैं, जिनकी नेतृत्व क्षमता के कारण पार्टी को निरंतर सफलता मिल रही है। महापौर विनोद अग्रवाल ने महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू को बधाई देते हुए उन्होंने आशा जताई कि आने वाले दिनों में भी महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू के मार्गदर्शन में भाजपा महानगर में मजबूती के साथ कार्य करती रहेगी। वहीं उन्होंने
पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे एकजुट होकर आगामी चुनावों में पार्टी को सफलता दिलाने के लिए कार्य करें।
जिलाध्यक्ष निर्भय पांडे ने अपने संबोधन में पार्टी नेतृत्व का आभार प्रकट किया और कहा कि यह जिम्मेदारी उनके लिए गर्व और समर्पण का विषय है। उन्होंने कहा कि वे पार्टी की रीति-नीति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश के विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करते रहेंगे। वही महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव ने
कहा, “पार्टी ने जिस विश्वास के साथ मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी है, मैं उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग से भाजपा महानगर को शीर्ष स्थान पर पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।”वहीं मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी ने बताया सन 1991 से 2002 तक नगर संयोजक व विभाग संयोजक 2002 में जिला महामंत्री युवा मोर्चा जिला महामंत्री भाजपा बृज क्षेत्र के प्रशिक्षण एवं मथुरा वृंदावन के चुनाव प्रभारी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष वह जिले के वर्तमान अध्यक्ष रहे
इस अवसर पर केबिनेट मंत्री लक्ष्मीनरायन चौधरी, मेयर विनोद अग्रवाल,जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी, विधायक ओमप्रकाश सिंह,मेघश्याम सिंह, पुर्णप्रकाश,तथा पूर्वजिलाध्यक्ष पदम् सिंह शर्मा,चेतनस्वरूप पाराशर सह चुनाव अधिकारी संजय शर्मा,कुंजविहारी चतुर्वेदी, रामकिशन पाठक, कारिंदा सिंह,मुकेश आर्यबन्धु,घनश्याम लोधी,भुवन भूषण कमल,देवेंद्र शर्मा ,विनोद चौधरी, जिला मीडिया श्याम चतुर्वेदी, सह मीडिया श्याम शर्मा , विजय शर्मा,
मंडल अध्यक्ष लोकेश निषाद,जितेंद्र वार्ष्णेय, हाकिम सिंह, नितिन कौशिक,कान्हा शर्मा,प्रकाश शर्मा,करतार सिंह, सुनींल बेरी, सतेंद्र सिरोही, अजय राजावत ,हरिओम शर्मा,विनीत शर्मा, नितिन चतुर्वेदी,सुनींल चतुर्वेदी,अमित पाठक,हनुमान पहलवान,अंकुर गुर्जर,विशाल गुप्ता सुभाष यादव, ग्वाला चतुर्वेदी,कृष्णा चतुर्वेदी,हेमन्त अग्रवाल,अंकुर अग्रवाल,प्रमोद बंसल, दीपेंद्र चतुर्वेदी कृष्णा चतुर्वेदी सर्व चतुर्वेदी तरुण सैनी आशीष शर्मा आदि उपस्थित थे।

Related Posts

संस्कृति स्पार्क 2025 की प्रतियोगिताओं के विजेता हुए सम्मानित

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित स्पार्क-2025 के दूसरे दिन के पहले सत्र में सात विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन…

विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह सम्पन्न

102 ग्राम पंचायत मानकों को पूरा कर टीबी मुक्त जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों के प्रधानों को किया सम्मानित मथुरा 29 मार्च/ विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी चंद्र…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *