डीएम ने निरीक्षण कर जलभराव की स्थिति व प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायजा

रायबरेली ब्यूरो चीफ पंकज तिवारी cni 18 news raibareli

बछरावां-रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछरावां में बारिश के मौसम में परिसर में जलभराव होने की समस्या का संज्ञान लेकर केन्द्र का निरीक्षण कर जलभराव की स्थिति व प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया।जिलाधिकारी ने निरीक्षण के समय जलभराव की स्थिति का देखा व मरीजों को प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए सी0एम0एस0 को निर्देशित किया कि अस्पताल आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के साथ स्टाफ की समय से उपस्थिति सुनिश्चित करायी जायें। उन्होंने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया, जिससे आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के लिए एक स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सके। इस दौरान उन्होंने मरीजों एवं उनके परिजनों से वार्ता कर अस्पताल में मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं का फीड बैंक भी लिया।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के ए0ई0, बी0एन0 यादव को निर्देशित किया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में समस्या के समाधान हेतु परीक्षण कर अवगत कराया जायें, जिससे समस्या का शीघ्र समाधान कराया जा सके और जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 नवीन चन्द्रा, अधीक्षक डॉ0 अर्पिता श्रीवास्तव, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डी0एस0 अस्थाना सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Related Posts

लाखों के गहने और कैश लेकर चोर हुए चंपत

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार रायबरेली। रायबरेली के किला बाजार में हुई लाखों की चोरी की घटना लाखों के गहने और कैश लेकर चोर हुए चंपत शहर कोतवाली…

ऊंचाहार रेलवे स्टेशन पर जीआरपी तैनात होने के बावजूद यात्री जान जोखिम में डालकर कर रहे रेलवे ट्रैक पार

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली । ऊंचाहार रेलवे स्टेशन इन दिनों बिना परमिट और बिना नंबर के अवैध ई-रिक्शा और टैंपो का अड्डा बन गया है। यह स्थिति…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *