सहसवान। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निबंधन विभाग में बीस हज़ार निबंधक मित्रों की भर्ती के प्रस्ताव को लेकर दस्तावेज लेखकों द्वारा मुख्यमंत्री व स्टाम्प एवं पंजीयन मंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपा ज्ञापन। बृहस्पतिवार को उत्तरप्रदेश दस्तावेज लेखक एसोसिएशन शाखा सहसवान के बैनर तले एसोसिएशन के अध्यक्ष व उत्तरप्रदेश दस्तावेज लेखक एसोसिएशन के प्रांतीय मंत्री महेंद्र शाक्य के नेतृत्व में मुख्यमंत्री व स्टाम्प एव पंजीयन मंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम प्रेमपाल सिंह को सौंपा दस्तावेज लेखकों ने ज्ञापन में बताया है कि उत्तरप्रदेश शासन द्वारा निबंधन विभाग में बीस हज़ार निबंध मित्रों की भर्ती का प्रस्ताव है यह प्रस्ताव हम दस्तावेज लेखक के जीवकोपार्जन संबंधी मौलिक अधिकार के विरुद्ध है और विधि संगत भी नहीं है रजिस्ट्रेशन अधिनियम 1908 की धारा 69 के अंतर्गत वर्ष 1977 में बनाई गई जिसे अधिनियम के परिशिष्ट 6 में रखा गया है जिसके तहत दस्तावेज लेखकों को दस्तावेज लेखन करके जीवकोपार्जन हेतु अनुज्ञप्ति निर्गत की जाती है और
अनुज्ञप्ति धारक दस्तावेज लेखन कार्य करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते चले आ रहे हैं एवं राजस्व संग्रह में अहम भूमिका निभाते आ रहे हैं उत्तर प्रदेश दस्त उत्तर प्रदेश दस्तावेज लेखक अनुज्ञापन नियमावली 1977 की धारा 3 के अंतर्गत दस्तावेज लेखकों की अधिकतम संख्या निर्धारित की गई है जिसमें दस्तावेज लेखकों को लिखने के लिए दस्तावेज भी नहीं मिल पा रहे हैं ऐसी स्थिति में निबंधन मित्रों को सरकार द्वारा प्रस्तावित सुविधाओं के मिलने के कारण उनकी भर्ती हो जाने के उपरांत दस्तावेज लेखक बेरोजगार हो जाएंगे व नियमावली का उल्लंघन भी होगा उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा की गई घोषणा के अनुसार बीस निबंधन मित्रों की भारती का हम दस्तावेज लेखको का जीवीकोपार्जन के साधन को छीनने का प्रयास ज्ञापन में आगे बताया गया भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 में वर्णित जीवकोपार्जन का अधिकार हमारा मौलिक अधिकार है और प्रदेश सरकार की घोषणा निबंधन मित्रों की भर्ती हमारे मौलिक अधिकार कहां रन है उत्तर प्रदेश दस्तावेज लेखक अनुज्ञापन नियमावली 1977 की धारा 3 के भी विरुद्ध है। दस्तावेज लेखको के जीविकोपार्जन के अधिकार के विरुद्ध प्रदेश सरकार की घोषणा बीस हज़ार निबंधक मित्रों की भर्ती की प्रस्ताव वापस दिया जाए इस दौरान उत्तर प्रदेश दस्तावेज लेखक एसोसिएशन शाखा सहसवान के अध्यक्ष विकारुल हसन, उत्तरप्रदेश दस्तावेज लेखक एसोसिएशन के प्रांतीय मंत्री महेंद्र शाक्य, सगीरद्दीन, चंद्रभान सिंह यादव,वारिस हुसैन, चंद्र सक्सेना, भास्कर सिंह, राम सिंह प्रेमपाल सिंह, आदि दस्तावेज लेखक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुकीम अहमद अंसारी बदायूं