सहसवान, बदायूं। गौशाला में ठंड के कारण तड़प कर मर रहे गोवंशों को अपना निवाला बना रहे।कुत्ते पूरा मामला वैरपुर मानपुर सहसवान तहसील क्षेत्र के ब्लॉक दंहगवा गौशाला में ग्राम प्रधान एवं सचिव की लापरवाही के चलते आए दिन गोवंशों की मोते होती दिखाई दे रही हैं,आज मंगलवार के लिए भी ठंड के कारण दो गोवंशों की गौशाला में मौत हो गई जिनके लिए गौशाला के बाहर जंगल में फेंकवा दिया गया। मरे हुए गोवंशों को कुत्ते नोच नोच कर अपना निवाला बना रहे हैं ।जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती दिखाई दे रही है, पूर्व में भी इस गौशाला के अंदर एक गोवंश के लिए कुत्तों ने नोच नोच कर मार डाला। जिसने रात के समय में एक बच्चे को जन्म दिया था। और सुबह तक कुत्तों ने नोच कर मार डाला वहीं कुछ सूत्र बताते हैं, इस गौशाला के अंदर लगभग 3 साल में 180 गायों की मृत्यु हो चुकी है। उसके बावजूद भी इस पर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने संज्ञान लेना उचित नहीं समझा है। वहीं मृतक गायों की आवाज उठाने वाले लोगों को झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी भी दी जाती है।