राजकीय ऑप्टोमेट्रिष्ट एसो0 यूपी के प्रदेश उपाध्यक्ष बने डॉ0पी0डी0गौतम

मथुरा ! राजकीय ऑप्टोमेट्रिष्ट एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश का द्विवार्षिक अधिवेशन रविन्द्रालय सभागार, चारबाग-लखनऊ में आयोजित हुआ जिसमें जनपद मथुरा के जिला नेत्र सचल इकाई सीएमओ कार्यालय में तैनात वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉ0पी0डी0गौतम वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर 232 मत प्राप्त कर विजयी घोषित हुए है।वही प्रदेश अध्यक्ष पद पर डॉ0सर्वेश पाटिल 251 मत,डॉ0रविन्द्र यादव प्रदेश महामंत्री पद पर 259 मत,डॉ0कमलेन्द्र सिंह प्रदेश कोषाध्यक्ष पद पर 245, डॉ0डी.डी. वर्मा प्रदेश संयुक्त सचिव पद पर 247,डॉ0अरुणा यादव प्रदेश संगठन सचिव पर 234 मत प्राप्त कर जीत हांसिल कर विजयी घोषित हुए है।प्रदेश कार्यकारिणी के विजयी पदाधिकारियों को संयुक्त निदेशक नेत्र उपचार,संयुक्त निदेशक राष्टीय कार्यक्रम और चुनाव अधिकारी, चुनाव पर्यवेक्षक द्वारा जीत का प्रमाण पत्र देकर निर्वाचित पदों पर शपथ दिलाई गई।वही वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष पी0डी0 गौतम ने कहा है कि पूरे प्रदेश के नेत्र परीक्षण अधिकारियों का जो अपार प्रेम,स्नेह हमारी पूरी प्रदेश कार्यकारिणी को प्राप्त हुआ है इसके लिए हम सब सभी उनका धन्यवाद ज्ञापित कर उनको ये विश्वास दिला देना चाहते है कि जिस विश्वास के साथ उन्होंने प्रदेश कार्यकारिणी को चुना है उस पर वो हर स्तर से खरे उतरेंगे।वही उनकी लम्बित मांगो की लड़ाई ही नही लड़ेंगे बल्कि उनको यथासम्भव पूरा करायेंगे।वही प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश पाटिल और प्रदेश महामंत्री रविन्द्र यादव ने कहा कि किसी भी स्तर पर नेत्र परीक्षण अधिकारियों का शोषण बर्दाश्त नही होगा इसके लिए उनको जो भी संघर्ष करना पड़ेगा उसके लिए सम्पूर्ण प्रदेश कार्यकारिणी के साथ संघर्षरत रहेंगे। इससे पूरे प्रदेश सहित जनपद-मथुरा में सम्पूर्ण स्वास्थ्य विभाग में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।स्वास्थ्य विभाग के सभी संवर्गो के कर्मचारियों और अधिकारियों का बधाई देने का तांता लगा हुआ है।

Related Posts

के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल ने बेटियों की मेजबानी पर खुशी जताई

शैक्षिक भ्रमण में छात्राओं को दी दंत चिकित्सा क्षेत्र की जानकारीटूंडला की बेटियों ने राजीव एकेडमी फार फार्मेसी की प्रयोगशालाओं को देखामथुऱा। चिकित्सा क्षेत्र में हो रहे बदलावों से रूबरू…

संस्कृति विवि में साइबर सुरक्षा पर वक्ताओं ने दी ज्ञानवर्धक जानकारियां

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल आफ मैनेजमेंट एंड कामर्स ने साइबर डोजो के सहयोग से साइबर सुरक्षा को लेकर “साइबरएक्सप्लोर 2025 – जागरूकता से कार्रवाई” विषयक कार्यक्रम का आयोजन किया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *