पाता हरचंदपुर मार्ग नहर पुल के पास ट्रक पलटने से बिजली व्यवस्था ठप, चालक, परिचलक बाल बाल बचे


सतीश पाण्डेय
औरैया। पाता हरचंदपुर बिधूना मार्ग जर्ज़र होने के बाबजूद भारी बाहनों का आना जाना बन्द नहीं हुआ, जबकि यह रास्ता साफ मौसम में भी चलने लायक नहीं, बरसात में तो भूल कर भी न जाये,गुरुवार रात राजा का पुर्वा और पाता नहर पुल के बीच एक ट्रक रात में सड़क ख़राब होने व पानी युक्त कीचड भरे होने से गड्डे में चला गया और पलट गया ट्रक के पलटने से बड़ा हादसा हो गया। ट्रक की टक्कर से एक बिजली का खंभा टूट गया, जबकि करीब छह खंभों के तार टूटकर ज़मीन पर गिर गए,इस घटना के बाद से दर्जनों गांवों की बिजली सप्लाई पूरी तरह ठप है। ग्रामीणों को अंधेरे में रात गुज़ारनी पड़ी और पानी की सप्लाई भी प्रभावित हुई है।
सौभाग्य से ट्रक चालक और क्लीनर दोनों बाल-बाल बच गए,ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से अपील की है कि खंभे और तारों की मरम्मत जल्द कर बिजली बहाल की जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।वही पी डब्लू डी विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है, कितने हादसे करवाएगा, एक साल में करीब चार से अधिक ट्रक पलटते है, सड़क में गड्डे के अलावा कुछ बचा ही नहीं, अतः इस पाता हरचंदपुर बिधूना मार्ग का पुनः नवीनीकरण कराया जाय l

Related Posts

धूमधाम से हुआ वर्क एजेंट नाथू राम दुबे का सेवानिवृत विदाई समारोह

सतीश पाण्डेयऔरैया, प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग में दिबियापुर औरैया में कार्यरत वर्क एजेंट नाथू राम दुबे का आज लोक निर्माण विभाग डाक बगला दिबियापुर में सेवा निब्रत बिदाई समरोह…

संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने मनाया एकता दिवस

संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने मनाया एकता दिवसमथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के जी ब्लाक स्थित सभागार में विद्यार्थियों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल को उनकी जयंती पर याद करते हुए एकता…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *