रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली। दावत में रसगुल्ला न मिलने से जमकर काटा बवाल चटकी लाठियां दो गम्भीर रूप से घायल बछरावां थाना क्षेत्र के चिखड़ी मजरे पश्चिम गांव में स्टाल पर खड़े युवक को दोबारा रसगुल्ला देने से मना करना पड़ा भारी स्टाल के सामने खड़े नशें में धुत्त दबंगो ने दो लोगों पर जमकर चटकाईं लाठी मारपीट में दोनों लोगों को गम्भीर चोटे आई है, इस दौरान वहां अफरातफरी मच गई कुर्सी भी एक दूसरे पर फेंकी गई जिससे दर्जनों कुर्सियां टूट गई पीड़ित ने मामले की सूचना बछरावां थानें में दी है, जानकारी के अनुसार बछरावां थाना क्षेत्र के पश्चिम चिखडी मजरे पश्चिम गांव में दावत चल रही थी इस दौरान दावत पर आएं कुछ दबंग युवक भी आ गये आरोप है ,कि वह सभी शराब के नशें में थे खाना खाने के बाद सभी रसगुल्ला की स्टाल पर पहुंचे और रसगुल्ला के ऊपर रसगुल्ला खाना शुरू किया जब स्टाल पर खड़े कुलदीप पुत्र दिनेश कुमार और अरुण पुत्र रामू गांव निवासी राजा खेड़ा मजरे पस्तौर ने विरोध किया तो दबंग आग बबूला होकर लाठी डंडों से टूट पड़े और पंडाल में रख्खी दर्जनों कुर्सियां भी तोड़ डालीं दोनों घायल युवकों को सीएचसी ले जाया गया ।





