संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने कहा फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण शासन की प्राथमिकता किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

जिला ब्यूरो चीफ राकेश गुप्ता

शामली प्रदेश सरकार के महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आज जिलाधिकारी शामली श्री अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में तहसील कैराना के सभागार में आयोजित किया गया। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए जनसमस्याओं का समय से गुणवत्तापरक निस्तारण करने के निर्देश दिये। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकता है अतः शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आज फरियादियों द्वारा 43 शिक़ायती पत्र प्राप्त हुए प्राप्त शिकायती पत्रों में से मात्र 04 शिकायत का निस्तारण मौके पर कर दिया गया।और शेष शिकायतों के समय से निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पुलिस से संबंधित प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें। आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज, सीएमओ डॉ अनिल कुमार, तहसीलदार कैराना सहित सभी संबंधित विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

इसके अलावा तहसील शामली में मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ ने फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।संपूर्ण समाधान दिवस में आज एसडीएम के समक्ष 35 शिकायतें आईं। प्राप्त शिकायतों में 03 का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम न्यायिक हामिद हुसैन, तहसीलदार शामली सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहें।

इसके अलावा तहसील ऊन में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन श्री सत्येन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), शामली की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी के समक्ष आज 28 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर 01 शिकायत का निस्तारण किया गया। ओर शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम ऊन संदीप त्रिपाठी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।

Related Posts

चित्र परिचयः संस्कृति विश्वविद्यालय में 78वें एनसीसी डे पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कैडेट को उनकी रैंक प्रदान करते अधिकारी।

संस्कृति विवि में एनसीसी कैडेट ने दिखाया जोश और जुनून मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में 78वां एनसीसी डे बड़े गर्व और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट…

एसआईआर विशेष अभियान के तहत सपा जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम ने किया बूथों का दौरा

ग्रामीणों की समस्याएँ सुनकर दिलाया समाधान का आश्वासनजिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थीअजीतमल,औरैया। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम ने रविवार को…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *