पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का मैदानी क्षेत्रों में असर…

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

ऊंचाहार। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है। रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र में भी कड़ाके की ठंड और शीतलहरी का प्रकोप जारी है। ऐसे में ठिठुरते गरीबों के लिए प्रशासन एक उम्मीद की किरण बनकर सामने आया है। इसी क्रम में गुरुवार को तहसीलदार आकांक्षा दीक्षित ने क्षेत्र के लक्ष्मीगंज गाँव का दौरा कर प्रशासन की ओर से जरूरतमंदों को बड़ी राहत पहुंचाई। तहसीलदार ने गाँव में शिविर लगाकर गरीब, असहाय, बुजुर्ग और दिव्यांग जनों को ठंड से बचाव के लिए कम्बल वितरित किए। कड़ाके की सर्दी में प्रशासन की ओर से गर्म कम्बल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने प्रशासन का आभार व्यक्त किया। कम्बल वितरण के साथ ही तहसीलदार आकांक्षा दीक्षित ने गाँव में जन-चौपाल भी लगाई। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की राजस्व और भूमि विवाद से जुड़ी समस्याएं बहुत ही गंभीरता से सुनीं। उन्होंने मौके पर मौजूद अधीनस्थों को निर्देश दिया कि इन शिकायतों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम जनता को बार-बार दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। इस मौके पर पंडित जगदीश प्रसाद इंटर कॉलेज के प्रबंधक विंदेश्वरी तिवारी समेत गाँव के कई संभ्रांत लोग और ग्रामवासी मौजूद रहे। प्रशासन की इस मानवीय पहल की क्षेत्र में सराहना हो रही है।

Related Posts

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गौकशी की फिराक में लगे दो अंतर्जनपदीय तस्कर गिरफ्तार

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली के ऊंचाहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गौकशी की फिराक में लगे दो अंतरजनपदीय तस्कर गिरफ्तारऊंचाहार (रायबरेली)। ऊंचाहार कोतवाली पुलिस ने बुधवार की मध्य…

मासूम से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 11 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुई छेड़छाड़ और अपहरण के प्रयास के मामले में पुलिस…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *