जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी औरैया। जनपद के विधानसभा क्षेत्र दिबियापुर में माई भारत युवा खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में भारतीय जनता पार्टी जनपद औरैया की इकाई ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वी जयंती के उपलक्ष में यूनिटी मार्च पदयात्रा को नगला जय सिंह वीरांगना अवंती बाई इंटर कॉलेज से यात्रा निकाली प्रथम पड़ाव समाधान पूर्वा, दूसरा पड़ाव सेहुद और तीसरा पड़ाव दिबियापुर सरस्वती विद्या मंदिर में हुआ। . यहां पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिले की प्रभारी राज्य मंत्री बाल विकास पुष्टाहार राज मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा देश की दशा को बदलना है एक जुट होना जरूरी है देश को सोने की चिड़िया बनाना है तो सरदार वल्लभ भाई पटेल केपद चिन्हों पर चलकर देश को आगे बढ़ाएं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए देश की एक जुटता और अखंडता को बनाए रखने के लिए आवाहन किया। उन्होंने कहा कि तभी हम सब का और देश का विकास होगा। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट कोर के जवानों पीआरडी जवानों ने मंत्री जी को सलामी देकर स्वागत किया। मंत्री जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनोज राजपूत बुंदेलखंड प्रभारी भाजपा, जिलाध्यक्ष सर्वेश, नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा, पूर्व जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, जिला अध्यक्ष सर्वेस कठेरिया, नरेंद्र त्रिपाठी, जिला महामंत्री कौशल राजपूत, अवधेश शुक्ला, इंद्रपाल सिंह पाल, प्रधान सतीश, प्रधान अमरचंद राठौर, जिला मीडिया प्रभारी अनिल राजपूत, मनु राजपूत, माधव सिंह व स्कूली बच्चों और एनसीसी कैडेट कोर के जवानों का सराहनीय योगदान रहा। प्रशासनिक अधिकारियों में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार माय भारत के युवा अधिकारी अनवर वारसी, युवा कल्याण अधिकारी आशुतोष मिश्रा, जिला विकास अधिकारी सहित जिले के तमाम आला अधिकारी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहें। पुलिस व्यवस्था चाक-चौकबंद रही संचालन प्रेमचंद गुप्ता ने किया।





