
{लगातार समस्या से परेशान ग्रामीण}
रायबरेली ब्यूरो पंकज तिवारी
डलमऊ -रायबरेली। लोदीपुर उतरावाँ के एल.टी. लाइन के उपभोक्ता पिछले 72 घंटे से अंधेरे से जूझ रहे हैं। बिजली कटौती और वोल्टेज की समस्या यहाँ आम बात हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि आये दिन बिजली की आपूर्ति बाधित रहती है, जिससे लोग बेहद परेशान हैं।
वोल्टेज की समस्या ने बढ़ाई मुसीबत
ग्रामीणों के अनुसार, बिजली जब आती भी है तो वोल्टेज इतना कम होता है कि पंखे और बल्ब तक सही से नहीं चलते। इस कारण बच्चों की पढ़ाई, घरेलू कामकाज और दुकानदारों का व्यापार सब प्रभावित हो रहा है।इन्वर्टर भी हुए जवाब
जिन घरों में इन्वर्टर लगे हैं, वे भी लगातार बिजली न आने के कारण डिस्चार्ज हो चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अब तो रात में अंधेरे में गुज़ारा करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों की नाराज़गी
लोगों का कहना है कि बिजली विभाग से कई बार शिकायत की गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया। ग्रामीणों ने विभाग से जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था सुधारने की मांग की है, ताकि आम जनता को राहत मिल सके। कहाँ अन्यथा धरना प्रदर्शन करने पर हम सब मजबूर होंगे
