प्रख्यात संत प्रभुदत्त ब्रह्मचारी महाराज का 35 वां द्विदिवसीय तिरोभाव महोत्सव धूमधाम से प्रारंभ

प्रख्यात संत प्रभुदत्त ब्रह्मचारी महाराज का 35 वां द्विदिवसीय तिरोभाव महोत्सव धूमधाम से प्रारंभ

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।वंशीवट क्षेत्र स्थित संकीर्तन भवन में श्रीसंकीर्तन भवन धार्मिक न्यास ट्रस्ट के द्वारा ठाकुर श्रीवंशीवट बिहारी गिरधारी महाराज के पावन सानिध्य में प्रख्यात संत प्रभुदत्त ब्रह्मचारी महाराज का 35 वां द्विदिवसीय तिरोभाव महोत्सव अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ प्रारंभ हुआ।महोत्सव का शुभारंभ 12 मार्च को प्रातः 8 बजे अखंड श्रीभागवत चरित पारायण के साथ हुआ।
मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया कि महोत्सव के अंतर्गत 13 मार्च को प्रातः 8 बजे अखंड श्रीभागवत चरित पारायण का विश्राम होगा।तत्पश्चात 8:15 बजे पूज्य महाराजश्री की प्रतिमा का पंचामृत से अभिषेक एवं वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य पूजन-अर्चन होगा।पूर्वाह्न 11 बजे से संत -विद्वत संगोष्ठी का आयोजन होगा।जिसके अंतर्गत प्रमुख संतों – महंतों-भागवताचार्यों एवं रासाचार्यों आदि का सम्मान होगा।तदोपरान्त मध्याह्न 12:30 बजे संत, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा एवं वृहद भंडारा आदि के कार्यक्रम होंगे।इसके अलावा 1 से अपराह्न 3 बजे तक भजन संध्या व फूलहोली के साथ महोत्सव का समापन होगा।
श्रीसंकीर्तन भवन धार्मिक न्यास ट्रस्ट के ट्रस्टी आचार्य विनय त्रिपाठी, भागवताचार्य गोपाल भैया, लक्ष्मी कुमार मोहता, श्रीमती रजनी मेहरोत्रा, गणेश पाण्डेय (दिल्ली), श्रीमती सीता-राघव अग्रवाल (गुरुग्राम), श्रीमती निशा- विकास गुप्ता (सम्भल), समर्थ शर्मा (फरीदाबाद), कार्यक्रम के व्यवस्थापक आचार्य मंगेश दुबे, डॉ. राधाकांत शर्मा, प्रवीण त्रिपाठी आदि की उपस्थिति विशेष रही।

Related Posts

प्रख्यात ज्योतिषी पं०नरेंद्र चतुर्वेदी फरीदाबाद के विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की मा.उपाधि से सम्मानित

फरीदाबाद। 13सितंबर 2025 को द कैसल ऑफ आर्ट थिएटर – दशमेश में मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी के अधीन मैजिक बुक रिकॉर्ड्स के समारोह में दिल्ली के पं नरेंद्र चतुर्वेदी को…

रायबरेली एम्स की निदेशक बनी डॉ. अमिता जैन

रायबरेली ब्यूरो चीफ पंकज तिवारी cni 18 news raibareli मुंशीगंज-रायबरेली। cni 18 news रायबरेली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) मे किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ (केजीएमयू) से डीन अकादमिक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *