इंजी. अभिषेक भारती बने राष्ट्रीय मंत्री, अनिल अवस्थी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं डॉ. जे.पी. राजपूत राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी नियुक्त किए गए

जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी

राष्ट्रीय हिन्दू युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. ललित गुप्ता द्वारा संगठन में बड़ा फेरबदल किया गया है। हाल ही में संगठन ने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सम्पूर्ण कार्यकारिणी को भंग करते हुए नई नियुक्तियाँ की हैं।

इस क्रम में इंजी. अभिषेक भारती को संगठन का राष्ट्रीय मंत्री नियुक्त किया गया है। अभिषेक भारती लंबे समय से राष्ट्रीय हिन्दू युवा संगठन बदायूँ के जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निष्ठा, परिश्रम और समर्पण के साथ निभा रहे थे। संगठन के प्रति उनकी सक्रियता और सनातन समाज के प्रति जागरूकता को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी।

नियुक्ति की घोषणा होते ही इंजी. अभिषेक भारती के समर्थकों और संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा —

“संगठन का निर्णय मेरे लिए सर्वोपरि है। मुझे जो भी जिम्मेदारी दी गई है, मैं उसका पूर्णतः निर्वहन करूंगा और सनातन धर्म की आवाज को प्रखरता से उठाता रहूंगा।”

संगठन ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विश्वास जताया कि वे संगठन के कार्यों को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएंगे।

इसी क्रम में अनिल अवस्थी को संगठन का राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी तथा डॉ. जे.पी. राजपूत को राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। संगठन ने आशा व्यक्त की है कि तीनों पदाधिकारी मिलकर संगठन के उद्देश्यों, कार्यक्रमों और सनातन के विचारों को पूरे राष्ट्र में प्रभावशाली ढंग से प्रसारित करेंगे।

इन नियुक्तियों से राष्ट्रीय हिन्दू युवा संगठन के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है।

Related Posts

गंगा आरती के साथ शुरू हुआ कार्तिक पूर्णिमा मेला व गंगा स्नान

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार रायबरेली । पूर्व कैबिनेट मंत्री व ऊंचाहार विधायक डा मनोज कुमार पांडेय मंगलवार को गोकना घाट पहुंचे। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर…

गोकना घाट पर कल्पवास को पहुंचने लगे श्रद्धालु

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला कीरिपोर्ट ऊंचाहार, रायबरेली। कल्पवास के लिए निकले श्रद्धालुओं का अलग अलग जत्था गोकर्ण ऋषि की तपोस्थली गोकना घाट पर पहुंचने और बैल गाड़ियों गड़गड़ाहट से कार्तिक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *