“एक राष्ट्र, एक चुनाव” पर संस्कृति यूनिवर्सिटी में प्रबुद्ध नागरिक संवाद

शिवशंकर शर्मा
छाता/मथुरा। संस्कृति यूनिवर्सिटी के प्रांगण में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विषय पर प्रबुद्ध नागरिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा बृज क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य ने शिरकत की।
भाजपा बृज क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य ने कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ केवल एक राजनीतिक विचार नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में उठाया गया ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि भारत जैसे विशाल लोकतंत्र में बार-बार होने वाले चुनावों से विकास कार्यों पर असर पड़ता है, प्रशासनिक संसाधनों की भारी बर्बादी होती है और जनता का ध्यान मूल मुद्दों से भटकता है।

उन्होंने अपने भाषण में कहा,
“यदि देश एक साथ चुनाव की ओर बढ़ेगा, तो प्रशासनिक स्थिरता, आर्थिक बचत और नीति-निर्माण में निरंतरता सुनिश्चित होगी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का यह विज़न सिर्फ एक चुनावी सुधार नहीं, बल्कि लोकतंत्र की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल है।”

शाक्य ने यह भी उल्लेख किया कि भाजपा का लक्ष्य न केवल चुनाव जीतना है, बल्कि एक सशक्त और जागरूक भारत का निर्माण करना है, जहां नागरिक खुद भी नीति-निर्माण में भागीदार बनें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष श्री निर्भय पांडे ने की। उन्होंने कहा कि यह अभियान देश को चुनावी खर्च और समय के नुकसान से मुक्त करने की दिशा में एक सार्थक पहल है।

इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देश को एक स्थायी और प्रभावी चुनाव प्रणाली की आवश्यकता है, और यह विषय जन-जन तक पहुँचाने का कार्य पार्टी कर रही है।

कार्यक्रम का संचालन सत्यपाल चौधरी ने किया। इस अवसर पर विधायक राजेश चौधरी, पूरन प्रकाश, क्षेत्रीय मंत्री रजनीश त्यागी डॉ. मीनाक्षी शर्मा (सीईओ, संस्कृति यूनिवर्सिटी) नरदेव चौधरी ब्लॉक प्रतिनिधि कोसी अध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल अनिल चौधरी महिपाल सिंह आकाश चौधरी महिला जिला अध्यक्ष मुदिता शर्मा शोभाराम शर्मा जिला मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी संजय शर्मा कुंज बिहारी चतुर्वेदी हरिओम शर्मा श्याम शर्मा, नितिन चतुर्वेदी, विनीत शर्मा, तरुण सैनी,ललित गौतम ,मनोज सोरोठ समेत नरेन्द्र गौतम अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Related Posts

आरआईएस के होनहार लक्ष्य ने स्केटिंग में जीता कांस्य पदक

गाजियाबाद में हुई सीबीएसई क्लस्टर नॉर्थ जोन रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिपमथुरा। गाजियाबाद के पीजी मोहन स्कूल में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर नॉर्थ जोन-1 रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र…

लाखों के गहने और कैश लेकर चोर हुए चंपत

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार रायबरेली। रायबरेली के किला बाजार में हुई लाखों की चोरी की घटना लाखों के गहने और कैश लेकर चोर हुए चंपत शहर कोतवाली…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *