रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली के मिल एरिया पुलिस पर लगे गम्भीर आरोप किसान नेता अनमोल तिवारी को रायबरेली पुलिस ने कथित तौर पर उठाया मंत्री के भाई के सह पर उठाने का आरोप,
जानकारी के अनुसार निगोहां थाना क्षेत्र के शेखपुर दाखिना निवासी भाकियू लोकतांत्रिक गुट के प्रदेश सचिव को रायबरेली पुलिस जनपद रायबरेली के मिल एरिया कोतवाली के चार – पांच पुलिस कर्मियों ने टोल स्थिति तिवारी भोजनालय से अल्टो कार में बैठाकर थानें ले जाने का मामला आया सामने,
किसान नेता की पत्नी जब थानें पहुंची तो कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कथित तौर पर बताया कि यह कार्रवाई प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के छोटे भाई राकेश प्रताप सिंह के कहने पर की गई है,
और मंत्री की हरी झंडी मिलने तक अनमोल तिवारी को नहीं छोड़ा जाएगा पीड़ित ने अपने पति की सुरक्षा को लेकर गंभीर आशंका जताई है।
मामला सामने आने पर किसान संगठन में रोष, वहीं प्रशासन की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
घटनाक्रम पर आधिकारिक बयान का इन्तजार।





