औरैया से ब्यूरो चीफ – अनिल अवस्थी
जनपद औरैया में पिछले तीन दिनों से लगातार रिमझिम बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दिनभर रुक-रुक कर हो रही वर्षा ने जहाँ किसानों की चिंता बढ़ा दी है, वहीं आमजन भी परेशान नजर आ रहे हैं। लगातार हो रही बारिश से खेतों में पानी भर गया है, जिससे फसलों को नुकसान पहुँचने की संभावना बढ़ गई है। विशेष रूप से धान, आलू, सरसों और गेहूँ की बुवाई की तैयारी कर रहे किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है। खेतों में पानी जमा होने के कारण किसान न तो बुवाई कर पा रहे हैं और न ही खेतों की जुताई। ग्रामीण इलाकों में कच्चे रास्ते कीचड़ में बदल गए हैं, जिससे आवागमन भी बाधित हो गया है। जानवरों को भी इस लगातार हो रही बारिश से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पशुपालक अपने पशुओं को बचाने के लिए उन्हें अस्थाई रूप से छप्परों या किसी सुरक्षित स्थान पर बाँधने को मजबूर हैं। कई स्थानों पर पशुओं का चारा भी भीग जाने से दिक्कतें और बढ़ गई हैं। नगर क्षेत्रों में भी बारिश का असर देखने को मिल रहा है। सड़कों पर जलभराव, गलियों में कीचड़ और बिजली की बार-बार कटौती ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों और दैनिक कामकाज करने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 24 घंटों तक इसी तरह हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है। विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे अभी कुछ दिनों तक खेतों में बुवाई संबंधी कार्य न करें और फसल को सुरक्षित रखने के उपाय करें। लगातार तीन दिन से हो रही बारिश ने जहाँ मौसम को ठंडा बना दिया है, वहीं किसानों की उम्मीदों पर जैसे पानी फिर गया है। अब सभी की निगाहें आसमान की ओर टिकी हैं कि कब यह रिमझिम बारिश थमे और फिर से खेती-किसानी का काम पटरी पर लौटे।





