किसानों ने उठाई मुआवजे की मांग, बे मौसम बरसात से धान बाजरा हुआ नष्ट


सतीश पाण्डेय
औरैया, चार दिन से हो रही लगातार वारिश से किसानो का दम निकल रहा है, पकी हुईं धान बाजरा खेतों में सड़ने लगा बाजरे की बाली में लगे दानो में कल्ले निकाल आये,तो धान के दानो में भी किल्ली आ गयी, सरसों भी न बो पायी और आलू बह गये या रखने को रह गये, पानी ने किसानों को मार ही डाला, तेज हवाओ से धानी खेतों में गिर गयी थी और लगातार पानी बरस रहा चार दिन में धान की बाल में किल्ले आ गये वही बाजरा भीगने से वाली में ही सड़ने लगा या जम आया, क्या करें किसान कहाँ जाय किससे कहें, हाँ कहने को सरकार है तो किसानों ने सरकार से मांग की है कि बरसात से जो फसले चौपट हुईं है उनका आकलन कराकर मुवाब्ज़ा दिया जाय, जिससे किसान ने बैंक या साहूकारों से लिए ऋण का कुछ भुगतान किया जा सके, धान की फसल से किसानों को आस थी कि घर में बैठी बेटी की शादी, बाहर पढ़ रहे बच्चों की फीस चुका दूंगा शेष से गेंहूँ की बुबाई कर लूंगा, सारे सपने, सपने बन कर रह गये, अतः किसानों ने सरकार से गुहार लगाई है कि बर्वाद हुईं फसल का आकलन कराकर उचित मुवाब्ज़ा दिया जाय,

Related Posts

अटल बिहारी वाजपेयी जयंती पर जनपद स्तरीय निबंध, भाषण व काव्य पाठ प्रतियोगिताओं का आयोजन

जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थीऔरैया, 24 दिसम्बर 2025 — भारतरत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती एवं जन्म शताब्दी के समापन अवसर पर चौ० विशम्भर सिंह भारतीय बालिका…

एसडीएम के आदेश पर बभनपुर पहुंची राजस्व टीम विवादित भूमि निकलीं बंजर

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार: एसडीएम के आदेश पर बभनपुर पहुँची राजस्व टीम, पैमाइश में ‘बंजर’ निकली विवादित भूमिऊंचाहार, रायबरेली। तहसील क्षेत्र के ग्राम बभनपुर में एक महिला…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *