रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली के ऊंचाहार तहसील व जगतपुर थाना क्षेत्र के पंडित का पुरवा थुलरई गांव निवासी बुजुर्ग ने बेटे की प्रताड़ना से तंग आकर पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। पंडित का पुरवा निवासी माता प्रसाद ने कहा की उसके चार बेटे हैं उन सभी की शादी हो चुकी है जिनमें से तीसरे नंबर का बेटा अपराधिक प्रवृत्ति का है, जिससे उसकी इन्हीं आदत के चलते हमने उसे अपनी चल अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया है। वहीं बुजुर्ग का आरोप है, की वह आएं दिन कागज पत्तर लेकर आए दिन मारपीट किया करता है , और आएं दिन प्रताड़ित किया करता है, बुधवार के दिन सुबह के समय माता प्रसाद ने जगतपुर थाना जाकर मामले में शिकायती पत्र दिया है। इस सम्बन्ध में जगतपुर पुलिस ने बताया की मामले में शिकायती पत्र मिला है जांच कराकर विधिक कार्रवाई की जाएगी।





