 
									रायबरेली ब्यूरो चीफ पंकज तिवारी cni 18 news raibareli
ऊंचाहार-रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला एक फेरी दुकानदार कार सवार ठगों द्वारा ठगी का शिकार हो गया। परेशान युवक ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाली क्षेत्र के महेशगंज मजरे खोजनपुर गांव निवासी लाल जी कौशल कॉस्मेटिक और सर्राफा सामान बाईक पर लादकर फेरी करते हैं। उन्होंने करीब दो वर्ष पूर्व बाइक का फाइनेंस कराया था। जिसका वह हर महीने किश्त जमा करते हैं। कुछ माह की किश्त की उनकी किश्त बकाया था। उन्होंने एक दिन पूर्व ही पांच हजार रूपए की धनराशि जमा किया था। एक दिन पूर्व वह फेरी करने के लिए घर से निकला था। तभी लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर मनऊ का इन्दारा के पास कार सवार अज्ञात ठगों ने उसे रोककर बाईक की चाभी निकाल लिया और उसे ऊंचाहार बाइक एजेंसी पर औपचारिकता पूरी करने बातपर अपनी कार में बैठा लिया। ठगों ने जब ऊंचाहार में कार नहीं रोकी तो पीड़ित के पूछने पर उन्होंने जगतपुर एजेंसी ले जाने की बात बताकर उसे रायबरेली शहर के पास स्थित कुचरिया के गए और वहां उसकी बाईक पर बेचने के लिए रखी चांदी की पायल समेत करीब दस लाख रुपए के कीमती सामान ले लिए और उसे एक फर्जी रिसीविंग देकर बैंक जाने बताकर वापस भेज दिया। जब वह मंगलवार को बैंक गया तो बैंक कर्मियों ने फर्जी दस्तावेज़ की पुष्टि कर दी तब पीड़ित लालजी कौशल को ठगी होने की जानकारी हुई तो उसके पैर के नीचे से जमीन खिसक गई। पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है।








