
चिकित्सकों, अस्पताल कर्मचारियों को अग्निकांड के बचाव के सुझाए तरीके
मथुरा। केएम अस्पताल में आग से बचाव को लेकर आज मॉकड्रिल की गई। अग्निशमन विभाग की टीम ने चिकित्सकों अस्पताल कर्मियों को अग्निकांड के समय बचाव के तौर तरीके सुझाए। आग लगने पर अग्निशमन उपकरणों का प्रयोग कैसे किया जाए इसकी भी जानकारी सहायक अग्निशमन अधिकारी द्वारा दी गई। इस दौरान अस्पताल के जनरल मैनेजर को फायर इस्टींग्यूशर को भी ऑपरेट करने का तरीका बताया गया।
जिला अग्निशमन अधिकारी के निर्देशन में फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट के जसराम, एफएम योगेश यादव विवेक सारस्वत आज दिन में केएम अस्पताल पहुंचे। यहां अग्निशमन उपकरणों की क्रियाशीलता परखी गई। प्रत्येक प्वाइंट पर पानी निकाल कर फायर फाइटिंग सिस्टम की जांच की गई। अग्निशमन विभाग अधिकारी ने गत्ते को जलाकर फायर सिस्टम से कैसे आग बुझाया जाए इसका प्रशिक्षण दिया। फायर इस्टींग्यूशर को भी प्रयोग करने की विधि बताई। इस दौरान प्रमुख रूप से अस्पताल के जनरल मैनेजर स्वाती शर्मा, आशीष शर्मा, नर्सिंग इंचार्ज पवन बंसल, विष्णु शर्मा, गजेन्द्र सिंह, घनश्याम आदि मौजूद रहे। इसके अलावा अस्पताल में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम की जांच अग्निशमन टीम ने की और हर विभाग के कार्यरत कर्मचारियों को आग से बचाव की जानकारी दी। केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति किशन चौधरी ने बताया कि मॉकड्रिल का आशय आगजनी जैसी घटना की रोकथाम से है, कर्मचारियों ने मॉकड्रिल प्रशिक्षण प्राप्त किया है।





