पहलवान वीर बाबा मन्दिर पर आस्था का सैलाब, हजारों भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र पहलवान वीर बाबा मंदिर पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब, हजारों ने ग्रहण किया ‘खिचड़ी प्रसाद’
ऊँचाहार, रायबरेली। क्षेत्र के अरखा स्थित प्रसिद्ध आध्यात्मिक केंद्र ‘पहलवान वीर बाबा’ मंदिर परिसर में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर विशाल खिचड़ी भोज एवं भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ दूर-दराज से आए हजारों श्रद्धालुओं ने मत्था टेका और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण किया।
भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ आयोजन
कार्यक्रम का आयोजन श्री राम पब्लिक स्कूल, अरखा के प्रबंधक आशीष कुमार पांडेय द्वारा किया गया। गुरुवार सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने लगी थी। दोपहर होते-होते जनसैलाब इतना बढ़ गया कि मंदिर प्रांगण जयकारों से गूंज उठा। आयोजक आशीष कुमार पांडेय ने बताया कि लोक कल्याण और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना के साथ हर वर्ष की भांति इस बार भी इस भंडारे का आयोजन किया गया है।
क्षेत्रीय गणमान्य लोग रहे मौजूद
भंडारे में केवल स्थानीय लोग ही नहीं, बल्कि कई सामाजिक और राजनैतिक क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों ने भी शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों ने सुव्यवस्थित ढंग से लोगों को पंक्तिबद्ध बिठाकर खिचड़ी का वितरण किया। श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर इस पुनीत कार्य की सराहना की। देर शाम तक चले इस भंडारे में प्रसाद वितरण का सिलसिला अनवरत जारी रहा। इस मौके पर क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक, शिक्षक और भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Posts

पुलिस ने बीस मोबाइल बरामद कर मालिकों को सौंपे

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली के ऊंचाहार पुलिस ने चेहरे पर लौटाई मुस्कान, 3 लाख रुपये के 20 गुमशुदा मोबाइल बरामद कर मालिकों को सौंपेरायबरेली: जनपद की ऊंचाहार…

हरिओम हत्या कांड में 25,000 का इनामिया अभियुक्त अजीत सिंह गिरफ्तार

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली के ऊँचाहार में हरिओम हत्याकांड में ₹25,000 का इनामी अभियुक्त अजीत सिंह गिरफ्तारऊँचाहार (रायबरेली): स्थानीय कोतवाली पुलिस को हरिओम बाल्मीकि हत्याकांड में एक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *