रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली । ऊंचाहार में गुरुवार को एक फूड लाइसेंस पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। ऊंचाहार व्यापार मंडल के सहयोग से नगर चौराहे के बिजली घर के सामने आयोजित इस शिविर में कुल 85 व्यापारियों ने अपना पंजीकरण कराया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी शेफाली रस्तोगी की उपस्थिति में यह शिविर शाम 5 बजे संपन्न हुआ। यह शिविर व्यापारियों को उनके व्यवसाय को वैध तरीके से चलाने में मदद करने और ग्राहकों को सुरक्षित व स्वच्छ खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। फूड लाइसेंस पंजीकरण व्यवसाय के लिए महत्वपूर्ण है। शिविर का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों को आसानी से फूड लाइसेंस पंजीकरण कराने की सुविधा प्रदान करना था। इसमें व्यापारियों को आवश्यक दस्तावेजों और पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष धर्मेंद्र मौर्य, महामंत्री राजू सोनी, सचिव हरि शंकर साहू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष पाल, फिरोज हैदर, उपाध्यक्ष मनीष वर्मा और रामकुमार विश्वकर्मा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने व्यापारियों को फूड लाइसेंस पंजीकरण के महत्व से अवगत कराया।





