कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

ऊंचाहार, रायबरेली। कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष शंभूशरण पाल ने शुक्रवार को साथी कांग्रेसियों के साथ उपजिलाधिकारी (एसडीएम) राजेश कुमार श्रीवास्तव को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें विद्युत विभाग पर मनमानी तरीके से बिजली कनेक्शन काटने और बिल वसूलने का आरोप लगाया गया।

ज्ञापन में बताया गया कि विद्युत विभाग 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2026 तक बकाया बिल जमा करने के लिए तीन चरणों में सघन अभियान चला रहा है। हालांकि, ऊंचाहार विद्युत विश्राम द्वारा कैंप लगाकर मनमाने ढंग से बिल वसूले जा रहे हैं और बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं, जिससे क्षेत्र के ग्रामीण, किसान, मजदूर एवं गरीब जनता परेशान है।

मामला ऊंचाहार क्षेत्र के ग्राम सभा आइमाजहानिया का है, जहां 11 दिसंबर 2025 को बिजली विभाग के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों ने, जिनमें लाइनमैन सोनू भी शामिल थे, लगभग दो दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए। इससे सैकड़ों छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में डूब गया है, क्योंकि उनकी 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं की तैयारी चल रही है।

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग के कर्मचारी धमकी भी दे रहे हैं कि यदि कनेक्शन जुड़वाए गए तो एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। उन्होंने इसे मानसिक उत्पीड़न बताया। ज्ञापन में एसडीएम से तत्काल मामले का संज्ञान लेने, काटे गए कनेक्शनों को तुरंत जुड़वाने और दोषी कर्मचारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया।

कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए तत्काल कार्रवाई नहीं की गई, तो व्यापक स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में शंभूशरण पाल और लवकुश कुमार प्रमुख थे।

Related Posts

मॉल के कारण बाजार में बढ़ेगी रौनक , लोगों को मिलेगा फायदा: अजय पाल सिंह

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार , रायबरेली । नगर के कोतवाली के पास एक विशाल मॉल खुला है । इसका उद्घाटन करते हुए पूर्व विधायक कुंवर अजयपाल सिंह…

कलश यात्रा के साथ हुआ शिवपुराण कथा का मंगल आगाज

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार , रायबरेली । क्षेत्र के गांव पूरे कूल्हौर मजरे पट्टी रहस कैथवल गांव में धर्म और आस्था की धारा बहेगी । इसका आगाज…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *