
रायबरेली ब्यूरो पंकज तिवारी
महराजगंज-रायबरेली। [CNI 18 NEWS] पूर्व विधायक रामलाल अकेला बछरावां विधानसभा मौजूदा भाजपा नेता द्वारा महराजगंज की सड़कों पर अपने समर्थकों संग जमकर नारेबाजी की गई किसानों को मुआवजा दो योगी अकेला जिंदाबाद के नारे समर्थक लगाते रहे और लगाते हुए तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां पर एसडीएम से तो मुलाकात नहीं हुई लेकिन तहसीलदार मंजुला मिश्रा को एक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया कि बछरावां विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शिवगढ़ ड्रेन महराजगंज ड्रेन कसरावां ड्रेन हंसवा ताल व सिकंदरपुर मूंग ताल ड्रेन मे आई बाढ़ के कारण किसानों की हजारों एकड़ भूमि में खड़ी फसल बर्बाद हो गई प्रभावित ग्राम पंचायत में बहुदा खुर्द बेडारू ढेक्वा रानीखेड़ा नेरथुआ बसंतपुर सकतपुर गूढ़ा बकागढ़ सिकंदरपुर उमरपुर छींट खेड़ा ताजुद्दीनपुर मुरैनी अलीपुर दुंदगढ हलोर पुरासी मोन कुबना मे विशेष नुकसान हुआ है उक्त सारी ग्राम पंचायतों के अलावा अन्य गांव में भी बाढ़ से फसल बर्बाद हुई है पूरे विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ से आए हुए नुकसान का तत्काल प्रभाव से सर्वे कराया जाए और सर्वे के आधार पर सभी किसानों की फसलों का मुआवजा दिया जाए। इस मौके पर ग्राम प्रधानपुरासी गंगासागर पांडे पर बरहुआ प्रधान जुगनू तिवारी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
