ऊंचाहार , रायबरेली । ऊंचाहार द्वितीय जिला पंचायत क्षेत्र से सदस्य शैलेंद्र गुप्ता की मेहनत रंग लाई है। उनके प्रयास से क्षेत्र के रामसांडा गांव में 15 लख रुपए की लागत से जिला पंचायत द्वारा नाला का निर्माण कराया जाएगा ।जिसका शिलान्यास सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी ने किया ।
ज्ञात हो कि रामसांडा गांव में जल निकासी को लेकर अरसे से काफी समस्या थी। बरसात के दिनों में न सिर्फ गांव की बस्ती जलमग्न हो जाती थी, अपितु खेतों में भी जल भराव हो जाता था। जिसके कारण ग्रामीणों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता था। इस बड़ी समस्या को लेकर जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र गुप्ता ने पहल की और उनकी पहल अब रंग लाई है। उनके प्रयास से जिला पंचायत इस गांव में जल निकासी के लिए 15 लख रुपए की लागत से नाला का निर्माण कराएगी। जिसका शिलान्यास सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष रंजन चौधरी ने किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि गांव के विकास और ग्रामीणों की समस्या के समाधान के लिए वह लगातार काम करती हैं और आगे भी उनका यह कार्य जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि संपूर्ण जिले का विकास उनकी प्राथमिकता है ।इस मौके पर ग्राम प्रधान जगन्नाथ मौर्य ,सतीश मौर्य, श्याम चौरसिया ,तिलक राज गुप्ता समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।






