इंस्टाग्राम पर कार रेंटिंग के नाम पर करोड़ों की ठगी

साइबर क्राइम पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को किया गिरफ्तार
50 लाख की चार लग्जरी गाड़ियां और दो मोबाइल बरामद, मास्टरमाइंड वरुण पहले हो चुका है गिरफ्तार

मथुरा, 24 जुलाई। थाना साइबर क्राइम मथुरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कार रेंट पर लगाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के एक सक्रिय सदस्य विकास को पुलिस ने आगरा से गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से चार लग्जरी गाड़ियां और दो मोबाइल बरामद किए गए हैं।

ठगी का पैटर्न
गिरोह इंस्टाग्राम पर “ORRY CARS” और “ROOTS CAR RENTAL” नाम से पेज बनाकर भोले-भाले वाहन मालिकों को अपनी गाड़ी कंपनी को रेंट पर देने का लालच देते थे। मासिक ₹40,000 तक की कमाई का प्रलोभन देकर लोग फंसाए जाते और फिर उनकी गाड़ियां लेकर आरोपी फरार हो जाते।

घटना का खुलासा
23 मार्च 2025 को थाना साइबर क्राइम पर वादी ने शिकायत दी कि उसकी Toyota Innova Crysta को “ORRY CARS” के नाम पर वरुण नामक व्यक्ति द्वारा किराए पर लेकर ठगी की गई। इस आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 04/2025 धारा 318(4)/316(2)/317(2)/317(5) बीएनएस व 66D आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले मास्टरमाइंड वरुण पुत्र योगेश, निवासी कृष्णानगर, गोकुलधाम (मथुरा) को गिरफ्तार कर जेल भेजा। अब उसी मामले में उसके साथी विकास पुत्र हरपाल सिंह, निवासी गरही पिर्थी, थाना एत्मादपुर, जिला आगरा को 23 जुलाई को शाम 6:10 बजे, आगरा स्थित पिवोटल मैनेजमेंट कंपनी के कार्यालय से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त विकास की भूमिका
विकास गिरोह का एक्टिव सदस्य था, जो गाड़ियां लाने-ले जाने, प्रचार-प्रसार और लोगों को झांसे में लेने का काम करता था। आरोपी वरुण के साथ मिलकर सैकड़ों लोगों से धोखाधड़ी कर चुका है। गिरोह के अन्य सदस्य शुदम व रवि अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

बरामदगी का ब्यौरा
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से कुल चार लग्जरी वाहन (मूल्य लगभग ₹50 लाख बरामद किए गए हैं –
महिन्द्रा बोलेरो – UP 84 AF 4164, हुंडई i20 – MP 04 CX 1077, मारुति डिजायर – UP 75 BT 6424, मारुति स्विफ्ट – MP 04 ZG 9294
साथ ही दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तारी करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार ,उपनिरीक्षक आशीष मलिक,उपनिरीक्षक मोहित वर्मा,मु0आ0 देवेंद्र,आरक्षी मयंक यादव

साइबर क्राइम पुलिस का सतर्क अभियान
साइबर क्राइम थाना मथुरा की टीम ने ठगी के इस संगठित मॉड्यूल पर लगातार निगरानी रखते हुए गिरोह की गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया के जरिए ठगी के ऐसे मामलों में आमजन को सावधान रहने की जरूरत है और किसी भी लालच में फंसकर दस्तावेज व वाहन सौंपने से पहले पूरी जांच अवश्य करें।

Related Posts

संस्कृति विवि में साइबर सुरक्षा पर वक्ताओं ने दी ज्ञानवर्धक जानकारियां

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल आफ मैनेजमेंट एंड कामर्स ने साइबर डोजो के सहयोग से साइबर सुरक्षा को लेकर “साइबरएक्सप्लोर 2025 – जागरूकता से कार्रवाई” विषयक कार्यक्रम का आयोजन किया…

मन टूटता हैं तो इसका इलाज भी उतना ही जरूरी है, जितना शारीरिक बीमारी का : किशन चौधरी

केएम विवि में हुआ विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर विविध कार्यक्रम मेंटल हेल्थ सही नहीं होगी तो पर्सनल, प्रोफेशनल लाइफ होंगी प्रभावित : कुलपति मानसिक स्वास्थ्य को भी इमरजेंसी रेस्पॉन्स…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *