रायबरेली -ब्यूरो पंकज तिवारी cni 18 news raibareli
डलमऊ -रायबरेली। डलमऊ तहसील के अंतर्गत लोदीपुर उतरावाँ में स्थित मास्टरमाइंड क्लासेज में बच्चों के लिए निःशुल्क मैराथन क्लासेज का आयोजन किया गया। रविवार को एम एन सर के द्वारा जीव विज्ञान की मैराथन क्लास संचालित की गई, जो बच्चों के भविष्य के लिए बहुत लाभकारी साबित होगी।
“कोचिंग संचालक ने जताया आभार”
कोचिंग संचालक मो. ज़ीशान ने एम एन सर को धन्यवाद ज्ञापित किया कि उन्होंने अपना कीमती समय बच्चों को दिया और मास्टरमाइंड क्लासेज के “हर घर शिक्षा” के संकल्प के हिस्सेदार बने। इस आयोजन से बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने के मास्टरमाइंड क्लासेज के प्रयासों को और मजबूती मिलेगी।






