केएम अस्पताल में हुआ मरीज का सफल कूल्हा प्रत्यारोपण, तीन दिन में चलने लगा गिरधारी

मथुरा। 49 वर्षीय गिरधारी जब अपने पैरों पर खड़े हुए तो उनकी और उनके परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। एक्सीटेंट के कारण वह चलने फिरने में असमर्थ थे। केएम अस्पताल के आर्थों सर्जन डा. विष्णु पांडेय ने पूर्ण कूल्हा प्रत्यारोपण कर उन्हें नई जिंदगी दी है। दो घंटे तक ऑपरेशन चला और तीन दिन के अंदर केएम अस्पताल में अपने पैरों पर खड़े होकर चलने लगे। कैम्प में उनका इलाज निःशुल्क किया गया है। परिजन अस्पताल से छुट्टी कराकर उसे घर ले गए है। गिरधारी पुत्र लालाराम निवासी गोवर्धन का 15 मई2025 को एक्सीडेंट हो गया था, उसके बाद उसके कूल्हे में दिक्कत आ गई। ऐसे में चलने फिरने में भी वह परेशान हो गया। उसके परिजनों ने दिल्ली, फरीदाबाद, भरतपुर, आगरा कई अस्पतालों में दिखाया लेकिन फायदा नहीं हुआ। मरीज के परिजन 23 अगस्त को केएम अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने हड्डी विभागाध्यक्ष डा. हर्षित जैन और आर्थों सर्जन डा. विष्णु पांडेय को दिखाया और उन्होंने ऑपरेशन की सलाह दी। केएम में निःशुल्क शिविर चल रहा था, जिसका गिरधारी के परिजनों ने लाभ उठाते हुए ऑपरेशन की स्वीकृति दी। आर्थों सर्जन डा. विष्णु पांडेय, डा. अंचल ने मरीज का ऑपरेशन किया, करीब दो घंटे तक चला ऑपरेशन पूर्ण रूप से सफल रहा। सर्जन डा. विष्णु पांडेय ने बताया कि गिरधारी के बायें पैर में पूर्ण कूल्हा प्रत्यारोपण कर दिया गया है। ऑपरेशन से उसे कोई दिक्कत नहीं हुई है, वह चलने के काबिल हो गया है, ताज्जुब की बात यह है कि वह तीन दिन में चलने फिरने लगा है। सफल कूल्हा प्रत्यारोपण के लिए केएमयू के कुलाधिपति किशन चौधरी, कुलपति डा. एनसी प्रजापति, प्रति कुलपति डा. शरद अग्रवाल, मेडीकल सुपीटेंट डा. अभय सूद, एडीशनल मेडीकल सुप्रीटेंट डा. आरपी गुप्ता ने आर्थों सर्जन डा. विष्णु पांडेय और डा. अंचल को बधाई दी है।

Related Posts

अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के पदाधिकारियों ने किया गौ पूजन

सतीश पाण्डेयऔरैया,अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के पदाधिकारियों ने गोपाष्टमी के पावन पर्व पर विवेकानंद श्रीकृष्ण गौशाला सहार पहुंचकर गौ पूजन किया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष पंडित बृज किशोर…

भ्रष्टाचार के विरुद्ध जन जागरण हेतु पावरग्रिड ने निकाली रैली

जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी दिबियापुर औरैया! भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी की एक राष्ट्र, एक ग्रिड, एक फ्रीक्वेंसी की परिकल्पना को साकार करता हुआ,भारत सरकार का…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *