
श्री वामन भगवान महोत्सव समिति ने वामन शोभायात्रा में शामिल होने का निमंत्रण
मथुरा। श्री राधे बाबा गोलोक धाम आश्रम, जयसिंहपुरा में गुरु महाराज हरिदास बाबा की 13वीं पुण्यतिथि पर रविवार संध्या एवं सोमवार को भव्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। इस अवसर पर ग्वाल मंडल द्वारा रसखान की भावपूर्ण प्रस्तुति दी गई, जिसे देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था आश्रम के महंत बाबा कन्हैया दास महाराज के निर्देशन में संपन्न हुई। कार्यक्रम के उपरांत श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया वहीं श्री वामन भगवान महोत्सव समिति के संस्थापक श्याम शर्मा एवं महामंत्री अर्जुन पंडित ने आश्रम पहुंचकर श्री वामन भगवान शोभायात्रा का निमंत्रण पत्र भेंट किया तथा आशीर्वाद प्राप्त कर शोभायात्रा महोत्सव में आमंत्रण किया।
पुण्यतिथि आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। विशेष रूप से उपस्थित अतिथियों में एडवोकेट हरिओम शर्मा, नरेश शर्मा, बब्बू पंडित, रामा भार्गव, अखिलेश मिश्रा, पिंटू, बालकिशन शर्मा, सुनील खंडेलवाल, राजू एडवोकेट, त्रिलोकी नाथ शर्मा, खलीफा, रज्जो, राकेश पार्षद भोला शर्मा सहित अनेक गणमान्य सम्मिलित रहे।पूरे आयोजन के दौरान आश्रम परिसर में श्रद्धा और भक्ति का विशेष वातावरण छाया रहा।
