रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊंचाहार रायबरेली। शासन की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन शक्ति हर घर नल हर घर जल गांवो में हुई फेल लाखों की लागत से नवनिर्मित पानी टंकियां पड़ी अधूरी आपको बताते चलें की शासन द्वारा चलाई जा रही जल जीवन मिशन हर घर नल हर घर नल हुई फे ल लाखों करोड़ों की लागत से नवनिर्मित पानी टंकियां पड़ी अधूरी मामला ऊंचाहार क्षेत्र के आइमा जहनियां समेत अकोदिया नारायनपुर कई ग्राम सभाओं में जल मिशन के तहत पाइप लाइन और पानी टंकियों का निर्माण कार्य कराया जा रहा था लेकिन यह निमार्ण कार्य अभी तक अधूरा ही रह गया है ,हर घर जल हर घर नल जल जीवन मिशन का हिस्सा है जिसका लक्ष्य 2024 तक प्रत्येक ग्रामीण परिवारों को कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन (FHTC) के माध्यम से पर्याप्त एवं स्वच्छ पीने योग्य पानी उपलब्ध कराना है। जिससे महिलाओं पर पानी लाने जैसे बोझ कम हो सकें यह योजना 2019 में यह योजना चलाई गई जो अभी भी गांवों में अधूरी है।






