

मथुरा | मथुरा रिफाइनरी ने बड़े जोश और देशभक्ति के साथ 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया| रिफाइनरी नगर के सहस्त्राब्दी स्टेडियम मे आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत श्री मुकुल अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख द्वारा तिरंगा फहराने से हुई |
इस महत्वपूर्ण अवसर पर रिफाइनरी के वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारी संघ व ओफ़ीसर्स एसीसिएशन के पदाधिकारियों, कमांडेंट-सीआईएसएफ, ग्राम प्रधानों एवं पार्षदों, केंद्रीय विद्यालय और दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्यों, दीर्घकालीन सेवा पुरस्कार विजेताओं, प्रतिभा सम्मान/सामुहिक उपलब्धि, सी आई एस एफ और डी जी आर के श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जवान और स्कूली बच्चों की सभा को बधाई देते हुए कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख, श्री अग्रवाल ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने हमें स्वतंत्रता का उपहार देने के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया था। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि भारतीय दुनिया भर में हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे हैं और विकसित भारत की ओर अग्रसर हैं।
स्वतन्त्रता दिवस समारोह के दौरान केन्द्रीय विद्यालय और डीपीएस के छात्र- छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रदर्शन ने माहौल को राष्ट्रवादी जोश से भर दिया। सीआईएसएफ द्वारा रिफ़्लेक्स डेमो का भी सराहनीय प्रदर्शन किया गया | प्रतिभा सम्मान और सामूहिक उपलबधी सम्मान विजेताओं को उनके प्रयासों के लिए सराहना मिली और निगम के साथ 15 साल की लंबी सेवा पूरी करने वाले कर्मचारियों को भी कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख द्वारा सम्मानित किया गया। चुनिन्दा सी आई एस एफ जवानों एवं डी जी आर गार्ड्स को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया |
कार्यक्रम के दौरान श्री पुराण प्रकाश जी, विधायक बलदेव की भी गरिमामय उपस्थिती रही| उन्होने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों और सुरक्षा बालों को नमन किया|
