संस्कृति विवि एनजीओ के साथ मिलकर चला रहा है स्वास्थ्य जागरूकता अभियान

चित्र परिचय: संस्कृति एफएम की टीम ग्रामीणों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करते हुए।

मथुरा। भारत सरकार के सहयोग से स्मार्ट एनजीओ एवं संस्कृति यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधित्व में रेडियो संस्कृति 91.2 एफएम ने मथुरा जिले के प्रत्येक गाँव में संक्रामक रोगों (संचारी रोग) को लेकर जन-जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य “मथुरा विजन” के तहत ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को संक्रामक रोगों के प्रति सचेत करना और उनकी रोकथाम हेतु जरूरी जानकारी पहुँचाना है।
इस अभियान के प्रथम चरण में संस्कृति यूनिवर्सिटी के संरक्षण में संचालित संस्कृति आयुर्वेदिक हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज की विशेषज्ञ टीम तथा रेडियो संस्कृति की टीम ने मथुरा के नगला बिरगा गाँव का दौरा किया।
गाँव में मौजूद ग्रामीण जनों को सरल भाषा में बताया गया कि संक्रामक रोग कैसे फैलते हैं, इनसे कैसे बचा जा सकता है, और कौन-कौन से घरेलू व वैज्ञानिक उपाय अपनाकर स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है। साथ ही, वहां मौजूद चिकित्सा विशेषज्ञों ने मुफ्त स्वास्थ्य परामर्श भी प्रदान किया।
संस्कृति यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान को आगे और भी गाँवों तक पहुँचाया जाएगा, ताकि मथुरा का हर नागरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बन सके। रेडियो संस्कृति 91.2 एफएम इस अभियान को नियमित रूप से प्रसारित करेगा ताकि जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचे।
यह अभियान न केवल स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह ग्रामीण भारत के सशक्तिकरण की दिशा में भी एक प्रेरणास्पद प्रयास है।

Related Posts

क्यो घबराऊँ में मेरा श्याम से नाता हैं ।,

सुवीर कुमार त्रिपाठीखाटू श्याम का जन्मोत्सव हैदरपुर मनाया गयाजनपद में खाटू श्याम का जन्मोत्सव उनके भक्तो द्वारा बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया हैं । देवठानी एकादशी के रूप…

शहर भर में पद संचलन कर गांधी के आदर्शों पर चलने की की अपील

सुवीर कुमार त्रिपाठी औरैया। एक कदम गांधी के साथ – कारवां प्यार का यात्रा ने आज नगर भ्रमण किया व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों व आदर्शों पर चलने की…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *