दिल्ली में हुए धमाके के बाद औरैया जनपद में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सक्रिय हो गई हैं।
जिलेभर में सख्ती के साथ चेकिंग अभियान शुरू किया गया है।
जिले के आला अधिकारी भी मुस्तैद
जिला अधिकारी डॉ. इंद्रमणी त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती के निर्देश पर हर चौराहा, बस अड्डा और रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी, नाकाबंदी और बैरिकेडिंग बढ़ा दी गई है।
सुरक्षा बढ़ाने के लिए विशेष टीमें तैनात
क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) और बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है
जनता से अपील
पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से कहा है कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
औरैया में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह हाई अलर्ट पर, हर कदम पर चौकसी बरती जा रही है।





