उच्च शिक्षा मंत्री ने दी केडी विश्वविद्यालय के संचालन की अनुमति


क्षेत्र की आवश्यकताओं के अनुरूप नए कोर्स शुरू होंगेः चेयरमैन मनोज अग्रवाल
मथुरा। ब्रज क्षेत्र में शिक्षा को सुलभ, समावेशी और समकालीन बनाने को प्रतिबद्ध आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से एक और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। विगत दिवस प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय और प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल ने चेयरमैन मनोज अग्रवाल को केडी विश्वविद्यालय के संचालन की आधिकारिक अनुमति प्रदान की। इस स्वीकृति के साथ केडी विश्वविद्यालय अब अपने शैक्षणिक कार्यक्रमों, प्रवेश प्रक्रिया और प्रशासनिक कार्यों को निर्धारित मानकों के अनुसार प्रारम्भ कर सकेगा।
उच्च शिक्षा मंत्री श्री उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश सरकार निजी क्षेत्र की भागीदारी से उच्च शिक्षा में नवाचार और अधोसंरचना विकास को प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवा पीढ़ी को गुणवत्तापूर्ण और रोजगारपरक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। नए विश्वविद्यालयों को अनुमति देने का उद्देश्य युवाओं को रोजगारोन्मुख शिक्षा प्रदान करना और क्षेत्र में उच्च शिक्षा के अवसरों का विस्तार करना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि केडी विश्वविद्यालय अत्याधुनिक सुविधाओं और नवाचारपूर्ण माहौल के बीच छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराएगा।
प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एम.पी. अग्रवाल ने विश्वविद्यालय प्रबंधन को निर्देश देते हुए कहा कि सभी शैक्षणिक गतिविधियां निर्धारित नियमों, पारदर्शिता और गुणवत्ता मानकों के अनुरूप संचालित हों। उन्होंने अधोसंरचना विकास, शोध वातावरण और योग्य शिक्षकों की नियुक्ति पर विशेष बल दिया। संचालन अनुमति मिलते ही विश्वविद्यालय परिसर में उत्साह का माहौल है।
के.डी. मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने केडी विश्वविद्यालय के संचालन की अनुमति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय का आभार माना। उन्होंने कहा कि यह कदम मथुरा और आसपास के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के नए द्वार खोलेगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि उच्च शिक्षा में नवाचार और अनुसंधान प्रोत्साहन ही केडी विश्वविद्यालय का एकमात्र उद्देश्य होगा।
श्री अग्रवाल ने भरोसा दिया कि शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देने और युवाओं को स्थानीय स्तर पर उच्च शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराने की हर तरह से कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि केडी विश्वविद्यालय में एमबीबीएस, एमडी-एमएस, बीएससी नर्सिंग और जीएनएम जैसे प्रमुख कोर्स संचालित किए जाएंगे। साथ ही क्षेत्र की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए नए कोर्स भी शुरू किए जाएंगे। चेयरमैन श्री अग्रवाल ने कहा कि सरकार की इस पहल से ब्रज मण्डल में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर संयुक्त सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी और केडी विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. विकास कुमार अग्रवाल भी उपस्थित रहे।
चित्र कैप्शनः उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय एवं प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एम.पी. अग्रवाल चेयरमैन मनोज अग्रवाल को केडी विश्वविद्यालय के संचालन का अनुमति पत्र प्रदान करते हुए।

Related Posts

डीग शहर थानाधिकारी ने संभाला पदभार

अपराध व अपराधियों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई : राम नरेश मीणा [ अजय विद्यार्थी ] डीग। डीग शहर कोतवाली में नए थानाधिकारी राम नरेश मीणा ने बुधवार को पदभार…

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मनाई जयंती, वक्ताओं ने जीवन चरित्र पर डाला प्रकाश

पू [ अजय विद्यार्थी ] डीग। डीग जिले में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती मनाते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके जीवन चरित्र पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *