रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली । ऊंचाहार में दहेज हत्या के एक मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति और ससुर को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना शनिवार को हुई, जब एक महिला का शव उसके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतका की पहचान साबिया बानो के रूप में हुई है, जिसकी शादी साढ़े तीन साल पहले हुई थी। परिजनों का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी हत्या कर फांसी पर लटका दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर मौत होने की पुष्टि हुई है। जगतपुर थाना क्षेत्र के पूरे मंशाराम निवासी मो. हनीफ ने ऊंचाहार थाने में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि उनकी बहन साबिया बानो की शादी ऊंचाहार के नेवादा निवासी शरीफ पुत्र अब्दुल रहीस से हुई थी। हनीफ के अनुसार, शरीफ और उसके पिता अब्दुल रहीस शादी के बाद से ही अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे और कम दहेज लाने के कारण साबिया को लगातार प्रताड़ित करते थे। शनिवार को मो. हनीफ को सूचना मिली कि उनकी बहन की हत्या कर दी गई है। मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर ऊंचाहार थाने में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए पति शरीफ और ससुर अब्दुल रहीस को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई है और उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। सीओ गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने इस बात की पुष्टि की है।





