सतीश पाण्डेय
औरैया, अछल्दा टी वी मुक्ति अभियान के अंतर्गत आज एक कार्यक्रम में अछल्दा सीएससी अधीक्षक और डॉक्टर सुमन तोमर और लैब टेक्नीशियन धीरेंद्र प्रताप ने मरीज को पोषक पदार्थ व मेडिसिन वितरण किया।मेडिकल किट सी एच सी अधीक्षक ने मरीज देते हुये को दवाइयां खाने के तौर तरीके बताये, भारत सरकार चाहती है कि जिस तरह देश से पोलियो का खात्मा किया गया उसी प्रकार देश को टी बी की बीमारी से मुक्ति दिलाई जाय, क्योंकि यह एक गंभीर बीमारी है, इस का असर बंशनुगत होता चला जाता है, लेकिन समय पर इलाज लेने पर यह जड़ से ख़त्म हो जाता है, अतः इससे घबराये नहीं, समय पर इलाज ले, फोटो समाचार साभार के लिए सहयोगी लखन लाल अवस्थी घसारा से l





