
ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी
लखनऊ। आज माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, लखनऊ में शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ के शीर्ष पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण वार्ता बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में महासंघ की 8 सूत्रीय मांगों को लेकर संगठन के प्रतिनिधि मण्डल ने माननीय शिक्षा निदेशक महोदय से विस्तारपूर्वक चर्चा की।
वार्ता में महासंघ की ओर से माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय कुमार द्विवेदी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री आलोक सिंह चौहान, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री उत्तम कुमार शुक्ला, कानपुर देहात जिलाध्यक्ष श्री राजेश कुमार पाण्डेय, कोषाध्यक्ष श्री केशव पाठक, औरैया के प्रचार मंत्री श्री साहिल शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान संगठन की 8 सूत्रीय मांगों को प्रमुखता से रखा गया, जिन पर निदेशक महोदय ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए पूर्ण आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि “आपकी सभी जायज मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार-विमर्श किया जाएगा तथा वार्ता बैठक आयोजित कर नवीन प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा।”
इस अवसर पर महासंघ के प्रदेश महासचिव श्री अवधेश मिश्र भी प्रतिनिधि मण्डल में विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में आगामी 12 नवम्बर को प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन के संबंध में भी निदेशक महोदय को अवगत कराया गया।
महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि शासन स्तर पर मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो संगठन अपने प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन को पूर्ण अनुशासन के साथ संपन्न करेगा।
बैठक का माहौल सकारात्मक रहा और शिक्षा निदेशालय ने मांगों पर ठोस पहल का आश्वासन दिया।






