रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊंचाहार रायबरेली। अरखा गांव में युवती के परिवार वालों ने प्रेमी और प्रेमिका को पीटा पुलिस कर रही जांच ऊंचाहार क्षेत्र के अरखा गांव में 25 अक्टूबर 2025 दिन शनिवार को दोपहर के समय प्रेमिका के घरवालों ने प्रेमी युगल के साथ मारपीट की यह प्रेम प्रसंग लगभग डेढ़ साल से चल रहा था यह विवाद प्रेमी के घर रहने को लेकर हुआ है , इस घटना में प्रेमी, प्रेमिका, और प्रेमी के भाई को चोटे आई है प्रतापगढ़ जिले के डोरिया छेनवरा निवासी थाना नवाबगंज युवती ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया की वह एक युवक के साथ पिछले डेढ़ सालों से प्रेम प्रसंग में थी दो दिन पहले युवती अपने प्रेमी के घर अपना पति मानकर अपनी मर्जी से आ गई थी शनिवार के दिन युवती का मामा और उसका भाई प्रेमी के घर के सामने आकर गाली गलौज करने लगे गाली गलौज सुनकर प्रेमी युगल घर के बाहर आया तभी डंडे और हांथ के कड़े से वह हमलावर हो गए वहीं जब युवती बीच बचाव में आई तो उसे भी डंडे और लात से पीटा गया वहीं प्रेमी के भाई को भी पीटा गया घटना में प्रेमी और प्रेमिका को चोटे आई है, जिनका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। वहीं आरोपियों ने घटना के बाद जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़ित ने मामले में कार्रवाई की मांग की है, इस बाबत कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया की मामले को दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।





