उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा संघ के 58 वें दो दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ


मथुरा( शिवशंकर शर्मा)। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती हेमा मालिनी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व भगवान श्रीकृष्ण को माल्यार्पण कर किया गया। दूसरे सत्र में केंद्रीय राज्य मंत्री एस पी सिंह बघेल मुख्य अतिथि रहे, उन्होंने कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में उद्वोधन किया और उनका मुख्य अतिथि के रूम में स्वागत किया गया इसी के साथ किशोरी रमण गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना गान कर सभी ने मां शारदा को प्रणाम किया। इस अवसर पर  प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी , नेता शिक्षक दल ध्रुव त्रिपाठी , किशोरी रमण कॉलेज के अध्यापक व कार्यक्रम संयोजक संजय पचौरी व कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं सह-संयोजक मुरलीधर शर्मा आदि ने मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती हेमा मालिनी का स्वागत उन्हें पुष्प व अंगवस्त्र देकर व छात्राओं द्वारा स्वागत गान कर किया गया। इस सम्मेलन में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती हेमा मालिनी द्वारा उत्तर प्रदेश माध्यमिक संघ की 48 वीं राजाज्ञा वार्षिक संख्या पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संघ प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि समय-समय पर माननीय अतिथि ने शिक्षा संबंधी सहायता व आशीष जनपद के अनेकों विद्यालयों को दिया है। उन्होंने माननीय अतिथि महोदया को विश्व विख्यात कलाकार होने के साथ-साथ एक सर्वश्रेष्ठ शिक्षिका भी बताया। क्योंकि कहीं न कहीं कला भी शिक्षा के समन्वय से ही प्राप्त की जाती है। त्रिपाठी जी ने उपस्थित समस्त शिक्षक समुदाय की ओर से श्रीमती हेमा मालिनी का आभार प्रकट किया कि वह स्वयं शिक्षकों को आवाज़ बनकर साथ खड़ी हुई हैं।बइसी के साथ सांसद श्रीमती हेमा मालिनी ने सभा को राधे-राधे से संबोधित करते हुए समस्त शिक्षक समुदाय का जो प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से आए हैं, स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए स्वयं को सम्मानित एवं गौरांवित महसूस किया। आगे उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज की नींव होते हैं और राष्ट्र के भविष्य के निर्माता हैं। उनकी निष्ठा, धैर्य और समर्पण के कारण ही आगे आने वाली पीढ़ी संस्कारपूर्ण और जिम्मेदार बनती है। आज हम यहां किसी टकराव के लिए नहीं बल्कि एकता और आशा के साथ एकत्र हुए हैं। आगे उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मांगें पूरी तरह न्यायसंगत, उचित और लंबे समय से लंबित हैं। यह मांगें किसी निजी स्वार्थ से नहीं बल्कि शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और शिक्षकों को सम्मान, सुरक्षा और न्याय दिलाने के उद्देश्य से रखी गई हैं। इसी के साथ उन्होंने शिक्षक समुदाय को आश्वासन दिया कि वह सरकार से निवेदन करती हैं कि आपकी उचित मांगों को सुना जाए और साथ ही उन उचित मांगों पर सकारात्मक निर्णय भी लिया जाए।नइस अवसर पर नेता शिक्षक दल ध्रुव त्रिपाठी ने मुख्य समस्याओं में शिक्षकों की पुरानी पेंशन योजना बंद होने के कारण प्रत्येक शिक्षक व शिक्षिका की वृद्धावस्था की चिंता को भी माननीय अतिथि के सामने रखा और उन्होंने समस्त शिक्षक समुदाय की ओर से माननीय सांसद का आभार प्रकट करते हुए अपनी समस्याएं प्रधानमंत्री के समक्ष रखने का निवेदन भी किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सांसद हेमा मालिनी व केंद्रीय राज्य मंत्री माननीय एस. पी. सिंह बघेल व विशिष्ट अतिथि के रूप में पी. के. दशोरा कुलपति मंगलायतन यूनिवर्सिटी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश कुमार त्रिपाठी ने की। कार्यक्रम के संयोजक संजय पचौरी व सह-संयोजक के रूप में डॉ. मनवीर सिंह व मुरलीधर शर्मा रहे। इस अवसर पर नेता शिक्षक दल एम. एल. सी. ध्रुव कुमार त्रिपाठी, कुंवर  नरेंद्र सिंह, जगवीर किशोर जैन, जनार्दन शर्मा, प्रमोद मिश्रा, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र उपाध्याय, जिला मंत्री अनिल सिंह छौंकर, उमेश सारस्वत, डॉ. मुकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा, बालकिशन चतुर्वेदी व पंकज पचौरी मीडिया प्रभारी बृषभानगोस्वामी आदि उपस्थित रहे।

Related Posts

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गौकशी की फिराक में लगे दो अंतर्जनपदीय तस्कर गिरफ्तार

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली के ऊंचाहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गौकशी की फिराक में लगे दो अंतरजनपदीय तस्कर गिरफ्तारऊंचाहार (रायबरेली)। ऊंचाहार कोतवाली पुलिस ने बुधवार की मध्य…

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का मैदानी क्षेत्रों में असर…

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है। रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र में भी कड़ाके की…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *