ऊंचाहार के लक्ष्मीगंज में दो दिवसीय ‘भव्य शरद मेला’ का शुभारंभ

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

ऊंचाहार रायबरेली । क्षेत्र के लक्ष्मीगंज स्थित ब्राह्मणों का नंदौरा (मैंगो पार्क) में आज से दो दिवसीय ‘भव्य शरद मेला’ का शुभारंभ हो गया। यह मेला 25 और 26 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें क्षेत्रीय जनता के लिए सांस्कृतिक, मनोरंजन और पारंपरिक गतिविधियों का विशेष आयोजन किया गया है। बताया जाता है कि यह मेला 11 वर्षों से लगातार लग रहा है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला का संचालन किया गया।
मेले का विधिवत उद्घाटन 25 दिसंबर को दोपहर लगभग 1 बजे मुख्य अतिथि पवन कुमार ओझा (भावी प्रत्याशी, जिला पंचायत सदस्य – रोहनियाँ प्रथम) द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग, गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा उपस्थित रहे।
आयोजन समिति के अनुसार, यह शरद मेला क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत और आपसी भाईचारे को मजबूत करने का एक सशक्त माध्यम है। मेले में बच्चों के लिए झूले, मनोरंजन के साधन, खान-पान के स्टॉल, स्थानीय उत्पादों की दुकानें आकर्षण का केंद्र रहे।
मेले के सफल संचालन में मेला संरक्षक रविकांत शुक्ल की अहम भूमिका है। वहीं मेला आयोजक के रूप में राहुल शुक्ल (RSS) और सौरभ शुक्ल (अंशु) आयोजन की समस्त व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से संभाल रहे हैं। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि सुरक्षा, स्वच्छता और व्यवस्था को लेकर विशेष ध्यान रखा गया है, ताकि आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Related Posts

जिला पंचायत अध्यक्ष ने 25 लाख से बनने वाली सीसी सड़क निर्माण का किया शिलान्यास

जिपंअ का जगह जगह हुआ भव्य स्वागत, फूलों का हार पहनाकर ग्राम प्रधानों ने किया भव्य स्वागत मथुरा। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री किशन चौधरी जी ने जिला पंचायत निधि से…

एनटीपीसी ड्यूटी जा रहे युवक के साथ आधा दर्जन नकाबपोश ने रास्ते में घेरकर लाठी डंडों से पीटकर जेब में रखे लूटें

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली के ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला एनटीपीसी में ड्यूटी जा रहे एक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *