बेहतर परिणाम के लिए शिक्षकों का संगठित होना जरूरी है: माधव सिंह 

बदायूँ। ब्लाक संसाधन केन्द्र दातागंज पर आयोजित विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष व सदस्यों के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के महामंत्री माधव सिंह ने कहा कि विद्यालय प्रबंध समिति विद्यालय विकास में प्रमुख भूमिका निभाती है इसलिए प्रतिवर्ष इनके प्रशिक्षण का होना भी जरुरी है क्योंकि कक्षा 5 और 8 के छात्र परीक्षा उत्तीर्णोपरांत विदा हो जाते है और उनके माता-पिता ही समिति के सदस्य होते हैं ऐसी स्थिति में प्रतिवर्ष समिति के सदस्यों में ऑशिक बदलाव होना स्वाभाविक है। इसी के साथ शिक्षक साथियों को चाहिए कि वह समिति को सपोर्ट कर विद्यालय विकास में सहभागी बने। उन्होंने कहा कि अब तक जो ऊंचाई शिक्षकों द्वारा प्राप्त की गई है वह उनकी संघ के प्रति कर्तव्य निष्ठा और विश्वास की बदोलत ही है मगर आज शिक्षक खुद को संघ से अलग समझता है मीटिंग में सहभाग नहीं करता है और तो और आमंत्रित करने पर भी आने की बजाए खुद का कार्य करना ही बेहतर समझता है जो नैतिक पतन का द्योतक है। उन्होंने आह्वान किया कि सभी साथियों को चाहिए कि जब जब संघ का आह्वान हो या कोई विकास खंड पर आयोजन हो तो उसे महत्वपूर्ण मानकर पूर्ण मनोरग से शारीरिक मानसिक उपस्थिति अवश्य रखें। क्योंकि संगठित सींके ही झाडू बनकर मजबूती के साथ कचरा साफ कर सकतीं हैं। उन्होंने उपस्थिति सभी एसएमसी अध्यक्षों-सदस्यों से विद्यालय विकास में शिक्षकों का सहयोग देने की अपील भी की। इस अवसर पर प्रशिक्षकों इंचार्ज/प्रधान अध्यापक के अलावा प्रबंध समिति अध्यक्ष व सदस्यों की उपस्थिति रही।

Related Posts

प्रख्यात ज्योतिषी पं०नरेंद्र चतुर्वेदी फरीदाबाद के विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की मा.उपाधि से सम्मानित

फरीदाबाद। 13सितंबर 2025 को द कैसल ऑफ आर्ट थिएटर – दशमेश में मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी के अधीन मैजिक बुक रिकॉर्ड्स के समारोह में दिल्ली के पं नरेंद्र चतुर्वेदी को…

रायबरेली एम्स की निदेशक बनी डॉ. अमिता जैन

रायबरेली ब्यूरो चीफ पंकज तिवारी cni 18 news raibareli मुंशीगंज-रायबरेली। cni 18 news रायबरेली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) मे किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ (केजीएमयू) से डीन अकादमिक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *