
पत्रकार यूनियन ने किया कैबिनेट मंत्री को सम्मानित
आगरा! उत्तर प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय जी को उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन आगरा के अध्यक्ष अमित उपाध्याय जिला सचिव महीपाल सिंह एवं यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा एक निजी कार्यक्रम में पटका उढ़ाकर एवं बाबा कैलाश महादेव का चित्र देकर सम्मानित किया। उच्च शिक्षा मंत्री ने यूनियन के पदाधिकारियों से वार्ता कर पत्रकारों द्वारा समाज के आईने के रूप में निष्पक्ष कार्य करने की प्रशंसा की। पत्रकार हित के लिए मंत्री जी ने अपना सहयोग बनाए रखने का आश्वासन दिया और कहा कि पत्रकार ही वह कड़ी है जो जनता और सरकार के मध्य मजबूती से कार्य करता है। इस मौके पर यूनियन के जिला सचिव मनोजपुरी,देवेंद्र, सौरव आदि उपस्थित रहे।
